सीएम योगी की तस्वीर हटाने पर एएमयू छात्र पर मुकदमा, कार्रवाई को लेकर भाजयुमो ने दिया था 24 घंटे का समय
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी प्लेट हटाने पर पुलिस ने छात्र नेता रय्यान और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा युवा मोर्चा ने कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। एमएलसी तारिक मंसूर ने अपनी निधि से ये लाइटें लगवाई थीं, जिन पर लगी तस्वीरों को छात्रों ने हटवा दिया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई थी।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हाई मास्ट लाइट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी प्लेट हटाने के मामले में पुलिस ने यूनिवर्सिटी के छात्र नेता रय्यान और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। छात्र यूथ कांग्रेस से भी जुड़ा रहा है। तस्वीर हटाने के विरोध में हिंदू संगठनों में आक्रोश है।
शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।
भाजपा एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर ने विधायक निधि से एएमयू परिसर में 12 लाइट लगाई गई हैं। जिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमएलसी की तस्वीर लगी प्लेट लगाई गईं थीं। 16 अक्टूबर के अंक में दैनिक जागरण ने सबसे पहले समाचार को प्रकाशित किया था। एएमयू के कुछ छात्रों का ये तस्वीर पची नहीं। उन्होंने दूसरे ही दिन सभी लाइटों से तस्वीर हटवा दीं।
इसे लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई थी। भाजयुमो नेता अमित गोस्वामी के नेतृत्व में शुक्रवार को कलक्ट्रेट व सिविल लाइन थाने में प्रदर्शन किया था। जकरिया चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार की ओर से दर्ज कराए मुकदमा में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो से उन्हें इसकी जानकारी मिली थी।
जिसमें आरोपितों ने मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी प्लेट हटवाकर तोड़फोड़ करा दी। लाइट लगा रहे कर्मचारियों से गाली गलौच भी की। आरोपितों की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन पंकज मिश्रा ने बताया कि छात्र मो. रय्यान व एक अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।