Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में अतिक्रमण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, शहर को जाम मुक्त कराने के लिए 200 अवैध निर्माण ध्वस्त

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:37 AM (IST)

    अलीगढ़ में नगर निगम ने जमालपुर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। लगभग 200 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया जो यातायात और सफाई में बाधा बन रहे थे। अधिकारियों ने दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माने और मुकदमे की चेतावनी दी। नगर आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने वालों को सम्मानित करने की बात कही।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। शहर को जाम मुक्त कराने की दिशा में नगर निगम रोज अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला रहा है। सोमवार को नगर निगम के अधिकारी व प्रवर्तन दल जमालपुर क्षेत्र में पहुंचे। यहां स्थायी व अस्थायी लगभग 200 अवैध निर्माणों पर जेसीबी चलाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात व नाली-नाला सफाई में बाधक अतिक्रमण को पहले गिराया गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो जुर्माना लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

    नगर निगम प्रवर्तन दल ने की बड़ी कार्रवाई, कई लोगों ने टीम से की नोकझोंक

    नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर कर अधीक्षक आरके कमल के साथ प्रवर्तन दल क्षेत्र में पहुंचा। दुकानों के बाहर लोहे की टिन व पोल लगाकर अतिक्रमण किया गया था। फुटपाथ पर लोहे व लकड़ी के काउंटर और तखत आदि रखकर जगह को घेरा गया था। इससे नालों के ऊपर सफाई नहीं हो पाती है। साथ ही वाहन सवार अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा करते मिले। इससे जाम की समस्या लगती है।

    अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि दोबारा गड़बड़ी पर मुकदमा पंजीकृत होगा

    नगर आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि ये अभियान लगातार चलेगा, जो लोग अपने आप अतिक्रमण हटा लेंगे उनको निगम सम्मानित भी करेगा, अन्यथा जुर्माना लगाने व सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसीलिए अतिक्रमण हटाने की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। सभी अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया है।