Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh CNG: अलीगढ़ में सीएनजी की किल्लत होगी खत्म, सितम्बर से15 पंपों पर मिलेगी सुविधा!

    अलीगढ़ में सीएनजी संकट से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। अडानी समूह 15 पंपों पर ऑनलाइन सीएनजी सुविधा शुरू करेगा जिसमें मथुरा रोड पर मदर सीएनजी स्टेशन बनेगा। इससे आसपास के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैप्सूल से सीएनजी मिलेगी। सितंबर तक ताला नगरी में पीएनजी की आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी जिससे औद्योगिक और घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

    By manoj kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सीएनजी संकट से जूझ रहे उपभोक्ताओं को नए साल तक राहत मिलेगी। इसके लिए आड़ानी गैस इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलिय व भारत पेट्रोलियम के पंपों पर ऑनलाइन सीएनजी की आपूर्ति करना प्रारंभ कर देगा। इसके जिले के 15 पंपों को चयनित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से मथुरा रोड स्थित पंप पर मदर सीएनजी स्टेशन लगाया जाएगा। इसके लिए पंप मालिक ने डेढ़ बीघा जमीन आड़ानी समूह को दे दी है। वहीं बरौली, गभाना व पलसल्लू स्थित पंपों पर भी मदर प्वाइंट लगेंगे। इस सुविधा से आसपास के कस्बों में कैप्सूल से सीएनजी आपूर्ति की जाएगी। इससे ग्रामीण अंचल व कस्बों के पंपों पर भी सीएनजी की सुविधा होगी।

    इस समय गैस आपूर्ति के लिए मुख्य लाइन डलने का काम प्रारंभ हो गया है। इसके बाद इसके प्रेशर की जांच के लिए ट्रायल होगा। यह काम सितंबर तक पूरा होने के उम्मीद है।

    मथुरा रोड स्थित पंप सहित चार पंपों पर लगेंगे मदर सीएनजी स्टेशन

    इस समय शहर के विभिन्न कंपनियों के आठ पंपों पर सीएनजी की सुविधा है। इस समय जवां के तेजपुर स्थित पंप पर ऑनलाइन सीएनजी का स्टेशन है। यहां मास्टर प्वाइंट भी दिया गया है। शहर के सीएनजी स्टेशनों के लिए भी कैप्सूल के जरिये सीएनजी की दूसरे पंपों के लिए आपूर्ति होती है। इसके अलावा बुलंशहर अनूपशहर रोड पर अडानी समूह के क्षेत्रीय मुख्यालय से भी सीएनजी मिलती है।

    सावन में हरिद्वारा, नरौरा गंगा घाट, अनूशहर व रामघाट गंगा घाटों से लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर चलते है। रविवार की अर्धरात्रि व सोमवार को पूरे दिन शिवालयों पर शिवजी का गंगाजल से अभिषेक किया जाता है।

    पिछले दो दिनों में विभिन्न मार्गों पर कांवड़ियों की कतार लगी थी। सरकार ने बेहतर प्रबंध करने के लिए भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया। इसके चलते जिले में सीएनजी के कैप्सूल कम आ सके। इससे सीएनजी का संकट गहरा गया। 

    आसपास के कस्बा व हाथरस को कैप्सूल से सीएनजी होगी आपूर्ति

    उत्तर प्रदेश पेट्राेलियम एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह ने बताया है कि पहले चरण में 15 पंपों पर सीएनजी ऑनलाइन की सुविधा मिलेगी। उनके जीटी रोड निकट सारसौल स्थित पंप पर सीएनजी का संकट खत्म हो गया। कैप्सूल का अवागमन प्रारंभ हो गया है।

    मथुरा रोड स्थित पंप के मैनेजर अशोक वर्मा ने बताया है कि उनकी पंप पर सीएनजी की सुविधा पहले से है, अब यहां मदर प्वाइंट लगाया जाएगा।

    वहीं गभाना, ऑनलाइन सीएनजी के लिए लाइन बिछने का काम अंतिम चरण में है। यहां से आसपास के कस्बा व हाथरस जिले को कैप्सूल से सीएनजी दी जाएगी। कंपनी के साथ करार हो गया है। दूसरे चरण में पीएनजी मदर स्टेशन के लिए मथुरा रोड स्थित ऋषी रावत फीलिंग स्टेशन, पनौठी स्थित शिवा फीलिंग स्टेशन व गुलाब फीलिंग स्टेशन पर बनेंगे। इनकी प्रक्रिया पूरी हो गई है।

    सितंबर तक मिलने लगेगी पीएनजी

    इंडियन ऑयल कंपनी व अड़ानी समूह की ज्वाइंट बैचर कंपनी जिले में पीएनजी की भी सुविधा दे रही हैं। रामघाट रोड ताला नगरी में ऑनलाइन पीएनजी सितंबर तक मिलना प्रारंभ हो जाएगी। इनमें कमर्शियल, इंडस्ट्रियल व घरेलू सुविधा मिलने लगेगी। मुख्य पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है।

    इनका कहना है 

    नए वर्ष की सौगात के रूप में 10 पंपों पर ऑनलाइन सीएनजी की सुविधा मिलने लगेगी। इसके अलावा चार सीएनजी मदर स्टेशनों का निर्माण होगा। इनमें गभाना, बरौली व पलासल्लू स्थित पंप शामिल हैं। सितंबर में औद्योगिक क्षेत्र ताला नगरी में पीएनजी की आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए उद्यमी कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं। - आलोक गिरी, क्षेत्रीय हेड, आड़ानी गैस इंडियान आयल कारपोरेशन