Aligarh News : मध्यप्रदेश के रतलाम में अलीगढ़ के दो सगे भाई समेत चार मजदूरों की सड़क हादसे में मौत
Aligarh News मध्यप्रदेश के रतलाम में कार दुर्घटना में अलीगढ़ के चार मजदूरों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी मजदूरों सोमवार को ठेकेदार द्वारा मलिकपुरा से मजदूरी करने अपने 15 अन्य साथियों के साथ रतलाम गए थे।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : मंगलवार की शाम को मध्य प्रदेश के रतलाम जनपद में कार दुर्घटना में हुई मलिकपुरा के चार मजदूरों को की मौत के बाद गुरुवार की सुबह उनके शव गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया। सभी मजदूर सोमवार को ही ठेकेदार द्वारा मलिकपुरा से मजदूरी करने अपने अन्य 15 साथियों के साथ रतलाम गए थे जहां नीमच हाईवे पर डिवाइडर पर रेलिंग कसने के दौरान मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बोलेरो कार की टक्कर से चार युवा मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई एवं गांव के अन्य आठ मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
.jpg)
सगे भाइयों टीटू व छोटू की मृत्यु पर रोते बिलखते स्वजन
गुरुवार की सुबह गांव पहुंचा मजदूरों का शव
सभी मृतकों का बुधवार की शाम को रतलाम में ही पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को मृतकों के पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया जिनके शव गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे गांव में पहुंचे जहां चार युवकों के शव एक साथ गांव में आने की सूचना पर पूरे गांव में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पर बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह के अलावा युवा नेता ठाकुर अजय सिंह व गभाना से कुंवर अभिमन्यु सिंह भी पहुंच गए। विधायक जयवीर सिंह ने फोन से सूचना देकर एसडीएम गभाना कुंवर बहादुर सिंह को भी बुलवा लिया एवं मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए कहा गया।
मृतकों के स्वजन को मिलेगी आर्थिक सहायता
एसडीएम ने बताया कि सभी मृतकों को नेशनल बेनिफिट स्कीम के तहत तीस तीस हजार रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौरान बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने बताया कि वह मुख्यमंत्री कोटे से मृतकों के परिवारों को अधिकाधिक सहायता राशि दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। सभी मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया जहां शोकाकुल माहौल में ग्रामीणों की आंखें भर आई भर आई। मृतकों में मृतक छोटू व टीटू दोनो सगे भाई थे। एवं विकास व हरी ओम दोनों पड़ोसी हैं जो सभी गरीब व मजदूर परिवार से हैं। शेष अन्य घायल ग्रामीणों में मनवीर व ओमपाल पुत्र मंगल सिंह, अमित पुत्र दलबीर सिंह, आशीष पुत्र नाहर सिंह, विष्णु पुत्र रमेश, दीपक पुत्र राजकुमार सिंह, योगेश पुत्र महेश व दीपक पुत्र जगमोहन हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।