Hello Doctor Program : बुखार व मौसमी बीमारियों से बच्चों को बचाना है तो जंक फूड से बनाएं दूरी, खिचड़ी-दलिया खिलाएं
Hello Doctor Program इस समय मौसम बदल रहा है। ऐसे में लोगों को अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। खासकर बच्चों को जंक फूड से दूर रखें। यदि बच्चे का बुखार तीन से पांच दिन में ठीक न हो तो डाक्टर को जरूर दिखाएं।

हाथरस, जागरण संवाददाता। Hello Doctor Program : कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के चलते बुखार और मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। वायरल बुखार के साथ बच्चों में संक्रमण और उल्टी-दस्त को नजर अंदाज न करें। तीन से पांच दिन में बुखार ठीक न होने पर डाक्टर को जरूर दिखाएं। उनकी सलाह पर खून के टेस्ट और अन्य जांच भी कराएं। बुखार पीडि़त बच्चे को जंक फूड न दें। खिचड़ी या दलिया खिलाएं। ये बातें मंगलवार को जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा.प्रमोद कुमार ने Dainik Jagran के hello doctor program में कालर्स को बताईं। प्रस्तुत है इस दौरान पूछे गए प्रमुख सवाल और उनके जवाब।
मेरे सात वर्षीय बेटे रुद्रांश को बार-बार सर्दी जुकाम हो जाता है और उसे भूख कम लगती है।
-करन सहपऊ
जवाब : कई बार बच्चे जंक फूड ज्यादा खाते हैं तो उन्हें घर के खाने में रुचि कम हो जाती है। बच्चों को जंक फूड बिल्कुल न खाने दें। बार-बार जुकाम बच्चे की इम्युनिटी कम होने के कारण भी होता है। खानपान में पोशक तत्वों को बढ़ाएं।
दो वर्ष के बच्चे को बुखार बार-बार आ जाता है
-शंकर पाल, कुंरसडा, सादाबाद
जवाब : बरसात के मौसम में तापमान में उतार चढ़ाव होता रहता है। इससे बच्चे बीमार होते हैं। बच्चे का ब्लड टेस्ट कराएं। इसके बाद ही डाक्टर के परामर्श से दवा लें। बच्चों के खाने में हरी सब्जियां बढ़ा दें।
चार वर्षीय बेटे को एक सप्ताह से उल्टी-दस्त है, दवा लेने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा।
-प्रवीन, मुरसान
जवाब : उल्टी-दस्त होने पर बच्चों की सेहत के प्रति ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। दलिया, केला, दही, मूंग की दाल की खिचड़ी व ओआरएस पिलाएं। बाहर की चीज बिल्कुल न दें। खिचड़ी में तीन हिस्सा दाल और एक हिस्सा चावल रखें।
छह साल की बेटी अंशिका को तीन दिन से बुखार व खांसी है। दवा देने के बाद भी आराम नहीं है। इसके अलावा गांव में कई बच्चों को वायरल बुखार है।
-विजय पाल, कुंवरपुर
जवाब : बच्ची को बार-बार बुखार आने पर गांव के पास सीएचसी या पीएचसी पर जाएं। डाक्टर से परामर्श लें। जरूरत हो तो ब्लड टेस्ट कराएं। बच्ची को हल्का खाना दें। ज्यादा तेज बुखार हो तो पट्टी लगाएं।
तीन साल की बेटी के शरीर पर इंफेक्शन फैल रहा है। कोई उपचार बताएं।
-पूनम देवी, अर्जुनपुर
जवाब : बरसात के दिनों में त्वचा संबंधी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। बच्चे को रोज स्नान कराएं। पानी में डेटोल, सेवलान डाल सकते हैं। बेहतर होगा कि मेडिकेटेड साबुन से नहलाएं। फिर भी फुंसियां रहें तो किसी विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह लें।
हल्का और पौष्टिक आहार दें : डा. प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्चों को लेकर सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है। पीने का पानी साफ होना चाहिए। बाहर के खाने से परहेज करें। जंक फूड बच्चों को बिल्कुल नहीं देना चाहिए। बुखार के समय हल्का खानपान दें। खिचड़ी, दलिया, दाल, हरी सब्जी, फल, ताजा दही, दूध, छाछ आदि भोजन में रखें। खिचड़ी पतली खिलाएं। बीमारियों के लक्षण दिखने पर सीधे मेडिकल स्टोर से कोई दवा लेकर बच्चों को न दें। विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।