Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aligarh Fire News: बाइक शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 08:02 AM (IST)

    अलीगढ़ में एक बाइक शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने से शोरूम में अफरा-तफरी मच गई।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र, जागरण विजयगढ़। अलीगढ़। नगर के बाईपास मार्ग पर स्थित मां सिद्धेश्वरी देवी ऑटोमोबाइल्स में सोमवार की देर शाम को शार्टसर्किट से अचानक भयंकर आग लग गई जिससे आधा दर्जन बाइक जल गई।

     

    बाइक शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान

     

    जानकारी के अनुसार टीवीएस बाइक शोरूम के मालिक राहुल कुमार राना शाम को सारा काम निपटाकर शोरूम को बंद कर अपने घर चले गए। देर शाम को वहां से गुजरने वाले लोगों को शोरूम से धूंआ निकलता दिखाई दिया उन्होंने शोर मचाया तथा शोरूम मालिक को फोन से सूचना दी। गांव के लोग जब तक एजेंसी पर पहुंचे तब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी मालिक राहुल कुमार राना ने बताया शार्टसर्किट के कारण आग लगी है, जिससे आधा दर्जन बाइक जल गई काफी अन्य समान कागजात काउंटर आदि जल गए जिससे लाखों का नुकसान होने की संभावना है।