Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ के इस कॉलेज में बंदरों का प्रकोप, 20 दिनों में कई छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को काटा

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:01 PM (IST)

    अलीगढ़ के श्री गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज में बंदरों का आतंक फैला हुआ है। पिछले 20 दिनों में बंदरों ने कई छात्रों शिक्षकों और एक बाबू को काटा है जिससे कॉलेज में दहशत का माहौल है। रविवार को पीईटी परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी पर भी बंदर ने हमला किया। प्रधानाचार्य ने नगर आयुक्त और मंडलायुक्त को पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान की मांग की है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। श्री गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज में बंदरों का आतंक छात्रों, शिक्षकों व अन्य स्टाफ के लिए परेशानी बन गया है। 20 दिनों से बंदरों ने न सिर्फ परिसर में उत्पात मचा रखा है, बल्कि कॉलेज के प्रॉक्टर, एक बाबू और पांच छात्रों को काट चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज में 20 दिनों से बंदर मचा रहे उत्पात

    रविवार को पीईटी में शामिल होने आए एक अभ्यर्थी को भी काट लिया। सभी को एंटी रेबीज वैक्सीन लगवानी पड़ रही हैं। बंदरों के हमले से सभी दहशत में हैं। इस गंभीर स्थिति को लेकर प्रधानाचार्य ने नगर आयुक्त और मंडलायुक्त को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

    कॉलेज के प्रॉक्टर व एक बाबू पर झपटे, सबको एआरवी लगवानी पड़ी

    प्रधानाचार्य दीपक पालीवाल के अनुसार, पहले कभी-कभार कॉलेज परिसर में बंदर दिखाए देते थे, मगर कुछ समय से खूंखार बंदर झुंड में आकर उत्पात मचा रहे हैं। रविवार को कालेज में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन हुआ था। इसी दौरान शिकाहोबाद से परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी पर झपटकर उसे काट लिया। कुछ देर बाद ही बाबू इलियास खान को भी एक बंदर ने काट लिया। इसी तरह शनिवार को कॉलेज के प्रॉक्टर पूरन सिंह को पेड़ से उतरकर एक बंदर ने काट लिया। इससे पूर्व पांच अन्य छात्रों को भी बंदरों ने निशाना बनाया।

    एंटी रेबीज वैक्सीन लगवानी पड़ी

    सभी को प्राथमिक उपचार के साथ एंटी रेबीज वैक्सीन लगवानी पड़ रही हैं। मुझ पर भी बंदर हमला करने के लिए छपटे, किसी तरह बच पाया। कॉलेज के छात्र-छात्राएं व स्टाफ सभी दहशत में हैं। बच्चे कक्षों में कैद होकर रह गए हैं। नगर आयुक्त व मंडलायुक्त को पत्र लिखा है, ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।