Aligarh News : अलीगढ़ में डेंगू से शिक्षामित्र की मौत, संक्रमितों की संख्या पहुंची 270 के पार
Aligarh News जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को गाैंडा में डेंगू से एक शिक्षामित्र की मृत्यु हो गयी जबकि सात नए मरीज मिले। शासन की नोडल टीम का जिले में दूसरे दिन भी दौरा जारी रहा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को गौंड़ा में बुखार से शिक्षा मित्र की मौत हो गई। स्वजन का दावा है कि शिक्षा मित्र डेंगू से संक्रमित थे। इसके अलावा मंगलवार को जिले में सात नए संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 270 से अधिक हो गई है। मंगलवार को शासन की नोडल टीम का जिले में दूसरे दिन भी दौरा जारी रहा। खैर-टप्पल ब्लाट में टीम ने हकीकत जानी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
तीन दिन से बुखार से पीड़ित था शिक्षामित्र
गौंड़ा कस्बा निवासी 44 वर्षीय गोपाल वार्ष्णेय शिक्षा मित्र हैं। वे पिछले तीन दिन से बुखार की चपेट में थे। स्वजन का दावा था कि इन्हें डेंगू संक्रमण था। निजी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था लेकिन सोमवार रात को इनकी तबियत अचानक खराब हुई। स्वजन दिल्ली लेकर गए। वहां पर इनकी मौत हो गई। गोपाल वाष्र्णेय के पिता का ट्रेवल्स का कारोबार है। पूरे कस्बे में शोक की लहर है। आसपास के गांव में भी डेंगू का प्रकोप फैल रहा है।चंडौस क्षेत्र के कशेरु गांव में भी तेजी से बुखार का प्रकोप फैल रहा है। हर दूसरे-तीसरे घर में संक्रमित मिल रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीमारी के प्रकोप के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। दवा का छिड़काव तक नहीं हो रहा है। सीएचसी प्रभारी कुलदीप राजपुरी ने बताया कि उन्हें कशेरु में बुखार के मरीज होने की जानकारी मिली है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाएगी।
नोडल टीम ने बाजोता में जानी हकीकत
शासन स्तर से सभी जिलों में डेंगू की जमीनी हकीकत जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक नोडल टीम गठित की है। सोमवार को यह टीम जिले में दौरे पर पहुंची थी। मंगलवार को दूसरे दिन भी यह दौरा जारी रहा। पूर्व में सीएमओ के पद पर तैनात रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज त्यागी के नेतृत्व में टीम सबसे पहले मलखान सिंह में पहुंची। यहां पर दवा व बेड पर्याप्त थे, लेकिन आक्सीजन प्लांट बंद थे। इसे संचालित करने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम खैर सीएचसी पर पहुंची। यहां भी जांच पड़ताल की गई। टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही बाजोता गांव में भी निरीक्षण किया। लाेगों को पर्याप्त दवाएं वितरित करने के निर्देश दिए। अब बुधवार को दो दिवसीय दौरे के बाद टीम पूरी रिपोर्ट शासन में देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।