Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Times Ranking 2024: AMU ने अपने नाम दर्ज किया शानदार रिकॉर्ड, टाइम्स रैंकिंग से विश्व में बजा देश का डंका

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 04:15 AM (IST)

    एएमयू ने हाल ही में लंदन में जारी नवीनतम टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एएमयू का स्थान 2022 में वैश्विक स्तर पर 801-1000 बैंड से बढ़कर 2023 में 601-800 बैंड (एक तरह की श्रेणी) तक आना इसकी शैक्षणिक व शोध उपलब्धियों में पर्याप्त सुधार को दर्शाता है। भारत में एएमयू 23 वें स्थान से छठवें वें स्थान पर आ गया है।

    Hero Image
    वैश्विक स्तर पर एएमयू की रैंकिंग में उछाल, भारत में छठवां नंबर पाया (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता,अलीगढ़। Times World Universities Ranking 2024 एएमयू ने हाल ही में लंदन में जारी नवीनतम टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एएमयू का स्थान 2022 में वैश्विक स्तर पर 801-1000 बैंड से बढ़कर 2023 में 601-800 बैंड (एक तरह की श्रेणी) तक आना इसकी शैक्षणिक व शोध उपलब्धियों में पर्याप्त सुधार को दर्शाता है। भारत में एएमयू 23 वें स्थान से छठवें वें स्थान पर आ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय की रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रो.एम सालिम बेग ने कहा कि टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के व्यापक मूल्यांकन के लिए प्रसिद्ध है। 108 देशों और भौगोलिक क्षेत्रों में स्थित 1904 संस्थानों का मूल्यांकन करता है। इस वर्ष की रैंकिंग नई डब्लूयूआर (वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग) 3.0 पद्धति पर आधारित है।

    जिसमें 18 श्रेणी शामिल हैं, जो शिक्षण, अनुसंधान वातावरण, अनुसंधान गुणवत्ता, उद्योग जुड़ाव और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण को शामिल करता है। प्रो. बेग ने कहा कि हर गुजरते साल के साथ विश्वविद्यालयों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। 2022 रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर 2325 संस्थानों को शामिल किया गया था, जिनमें 1799 ने रैंक हासिल की थी। इसके विपरीत 2023 की रैंकिंग में सूचीबद्ध संस्थानों की संख्या बढ़कर 2673 हो गई। 

    1904 विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग अर्जित की है। भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बेंगलुरु ने वैश्विक स्तर पर 201-250 रैंक बैंड के भीतर भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है। एएमयू का ऊपर की ओर बढ़ना अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के प्रति उसके समर्पण को दर्शाता है। कार्यवाहक कुलपति प्रो.मोहम्मद गुलरेज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षक, कर्मचारी, छात्र और पूर्व छात्र के प्रयासों की सराहना की।