Accident Death Prayagraj: नैनी इलाके में एक हादसा जिसने मांं-बाप को गंवा चुके युवक को सुला दिया मौत की नींद
गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना में दुखद यह कि युवक के माता-पिता का पहले देहांत हो चुका था और अब वह भी चल बसा तो एक तरह से परिवार का ही खात्मा हो गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। नैनी केंद्रीय कारागार के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को खबर दी और शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना में दुखद यह कि युवक के माता-पिता का पहले देहांत हो चुका था और अब वह भी चल बसा तो एक तरह से परिवार का ही खात्मा हो गया है।
बाइक पर जा रहा था तभी लगी टक्कर
नैनी थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय प्रशांत कुमार पुत्र स्व. प्रमोद कुमार गुरुवार की सुबह बाइक पर कहीं जा रहा था। केंद्रीय कारागार गेट के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर वहां पहुंची पुलिस जब तक उसे अस्पताल ले जाने लगी लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। भीड़ जुटी तो प्रशांत की पहचान हो सकी।
माता-पिता के निधन के बाद बहन संग रहता था वह
पता चला कि प्रशांत अविवाहित था। कई साल पहले उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। वह अपनी ननिहाल में रहता था। बहन स्वाति की शादी होने के बाद तेलियरगंज में उसके साथ रहने लगा था। प्रशांत चश्मे की दुकान पर काम करता था। चौकी प्रभारी जेल सुमित त्रिपाठी का कहना है कि अज्ञात वाहन से टकराने से उसकी जान गई है। खबर पाकर ननिहाल से लोग आ गए।
बहन स्वाति को सदमा, खत्म हो गया मायका
सबसे ज्यादा सदमा तो प्रशांत की बहन स्वाति को पहुंचा है। माता-पिता के निधन के बाद मायके के नाम पर इकलौता भाई था, वह भी मौत के मुंह में समा गया। अब न स्वाति का मायका रहा न कोई भाई-बहन। वह भाई का नाम लेकर रोती-बिलखती रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।