फतेहपुर में सब इंस्पेक्टर की मौत से प्रयागराज में परिवार सदमे में, पत्नी-बच्चे रोते-बिलखते हुए रवाना
उपनिरीक्षक वीरेंद्र नाथ मिश्रा ने नैनी में मेवालाल की बगिया के पास मकान बनाया है। उनकी पत्नी-बच्चे वहीं रहते हैं। वीरेंद्र नाथ की तैनाती फतेहपुर में सुल्तानपुर घोष थाने में थी। रविवार सुबह वह थाने के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी बाइक सवार ने टक्कर मार दी।

प्रयागराज, जेएनएन। फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग करते वक्त बाइक की टक्कर से 50 वर्षीय उपनिरीक्षक वीरेंद्र नाथ मिश्र की मौत से प्रयागराज में उनका परिवार सदमे में डूब गया। नैनी स्थित मकान से पत्नी और बेटे समेत कई लोग फतेहपुर के लिए रवाना हो गए। घर पर तमाम रिश्तेदार जुट गए।
थाने के गेट के सामने मौत का झपट्टा
प्रयागराज जनपद में कौंधियारा के ओसा गांव के मूल निवासी उपनिरीक्षक वीरेंद्र नाथ मिश्रा ने नैनी में मेवालाल की बगिया के पास मकान बनाया है। उनकी पत्नी-बच्चे वहीं रहते हैं। वीरेंद्र नाथ की तैनाती मौजूदा समय में फतेहपुर में सुल्तानपुर घोष थाने में थी। रविवार सुबह साढ़े दस बजे वह सुल्तानपुर घोष थाने के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। उपनिरीक्षक का हाथ बाइक के साइलेंसर में फंस जाने से वह काफी दूर तक घसीटते चले गए। घायल उपनिरीक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उधर, बाइक सवार नरेंद्र कुमार व इनके पिता प्रकाश निवासी दुर्गा का पुरवा सुल्तानपुर घोष भी जख्मी हो गए। घायल पिता-पुत्र बाइक में सुअर लादकर जा रहे थे। इन्हें भी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीओ गयादत्त मिश्र ने बताया कि दिवंगत उपनिरीक्षक के स्वजन को नैनी प्रयागराज में हादसे की सूचना दी गई है।
एक और भाई हैं दारोगा, दूसरे भाई की हर्ष फायरिंग में हो गई थी मौत
इधर, प्रयागराज में इस दुखद अनहोनी की खबर से कोहराम मच गया। उपनिरीक्षक वीरेंद्र नाथ मिश्र के पिता संगम लाल मिश्र और मां का भी निधन हो चुका है। वीरेंद्र नाथ पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। भाई समेत कुछ लोग ओसा गांव में रहते हैं जबकि दारोगा का पूरा परिवार नैनी मेवालाल की बगिया में रहता है। उनका एक बेटा और एक बेटी है जिनकी शादी हो चुकी है। बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद मिश्र की एक समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मृत्यु हो चुकी है। एक भाई गजेंद्र नाथ मिश्र भी सब इंस्पेक्टर हैं। उनकी तैनाती गाजीपुर के गहमर थाने में है। बाकी दो भाई सुरेंद्रनाथ और बालमुकुंद गांव में रहकर खेती करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।