Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atiq Ahmed: माफिया अतीक के अपराधों की जांच जारी, अब ईडी दर्ज करेगी किसानों के बयान

    Atiq Ahmed माफिया अतीक अहमद ने किसानों के साथ जो धोखेबाजी की थी अब उसकी भी जांच की जाएगी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब उन किसानों का बयान दर्ज किया जाएगा जो अतीक अहमद के द्वारा सताए गए थे। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने जब जमीनों के कागजात खंगाले तो सेल डीड से लेकर तमाम अभिलेख मिले।

    By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 12 Aug 2023 07:55 AM (IST)
    Hero Image
    माफिया अतीक के अपराधों की जांच जारी, अब ईडी दर्ज करेगी किसानों के बयान

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। माफिया अतीक अहमद के मरने के बाद भी उसके द्वारा किए गए अपराधों की जांच जारी है। अब अतीक से जुड़े मामलों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करेगी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब उन किसानों का बयान दर्ज किया जाएगा, जिनको माफिया अतीक या उसके गुर्गों ने सताया था। ऐसे सभी किसानों की सूची तैयार की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों का बयान अंकित करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और नए नाम सामने आने पर उन्हें भी जांच के दायरे में लाया जाएगा। अप्रैल में ईडी ने शहर के नामी बिल्डर, कारोबारी, अतीक के चार्टर्ड एकाउंटेंट, वकील खान शौलत हनीफ, रिश्तेदार खालिद जफर सहित 10 लोगों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान नकदी, कंपनी और प्रॉपर्टी से जुड़े तमाम कागजात बरामद हुए थे।

    डरा-धमकाकर जमीनों का सौदा करता था अतीक

    पूछताछ में यह बात भी सामने आई थी माफिया लोगों को डरा-धमकाकर विवादित जमीनों को बिल्डरों को दिलवाता है। इसके बाद उनसे पैसा लेता है। इसी आधार पर ईडी की टीम ने मनी ट्रेल स्थापित करते हुए छानबीन को आगे बढ़ाया तो पता चला कि तमाम किसान ऐसे हैं, जिनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया गया है। दबंगई के चलते अतीक के खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं कर पाता था।

    ईडी को मिले थे अहम कागज

    सूत्रों का कहना है कि ईडी ने जब जमीनों के कागजात खंगाले तो सेल डीड से लेकर तमाम अभिलेख मिले, जिसमें किसानों से जमीन लेने का प्रमाण मिला। अब करेली, धूमनगंज, पूरामुफ्ती, पिपरी, झूंसी सहित कई थाना क्षेत्र में रहने वाले किसानों की सूची तैयार की गई है। उन सभी से पूछताछ की जाएगी, ताकि अतीक की करतूतों का पर्दाफाश हो सके और जमीनों के बारे में भी पता चल सके। जांच में प्रमाणिक साक्ष्य मिलने पर अवैध संपत्तियों को अटैच किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।