Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन्‍नर को पहले रुपये का लालच दिया, न मानने पर नशीला पदार्थ खिलाकर मतांतरण कर दिया

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 11:16 AM (IST)

    आरोप है कि किन्‍नर पंकज को पहले मतांतरण करने पर पैसा और मकान का लालच दिया लेकिन जब वह नहीं मानी तो नशीला पदार्थ खिलाया और एक मस्जिद में ले जाकर मतांतरण करवाया। इससे पहले घटना के विरोध में तीन दिन पहले किन्नरों ने जार्जटाउन थाने पर हंगामा किया था।

    Hero Image
    प्रयागराज में एक किन्‍नर के मतांतरण का मामला पुलिस के समक्ष आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में किन्‍नर के मतांतरण का मामला सामने आया है। शहर के अल्लापुर में रहने वाली किन्नर पंकज ने मतांतरण करने और पिटाई करने का मामला सामने आया है। किन्नर दुर्गावती ने जार्जटाउन थाने में किन्नर बबली, सोनू मुस्लिम उर्फ शिल्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना के पास किन्‍नर को ले जाने का आरोप : दुर्गावती का आरोप है पंकज को पहले शाहगंज में रहने वाली बबली ने अपने साथ रखा था। इस बीच वह पंकज को एक मौलाना के पास ले गई। आरोप है कि वहां पंकज के मुंह में  मांस का टुकड़ा डालकर जबरन मतांतरण करा दिया। विरोध पर पिटाई करते हुए धमकी दी गई। यह भी आरोप है कि बबली व शिल्पा वाराणसी की रहने वाली है, मगर यहां कुछ वर्ष से किन्नर का काम करती है और हिंदू बच्चों का मतांतरण करती है।

    मस्जिद में मतांतरण का आरोप : आरोप है कि पंकज को पहले मुस्लिम बनने पर पैसा और मकान का लालच दिया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो नशीला पदार्थ खिलाया और एक मस्जिद में ले जाकर मतांतरण करवाया। इससे पहले घटना के विरोध में तीन दिन पहले किन्नरों ने जार्जटाउन थाने पर हंगामा भी किया था।

    क्‍या कहते हैं जार्जटाउन थानाध्‍यक्ष : किन्‍नर के मतांतरण के मामले में में जार्जटाउन के थानाध्यक्ष बृजेश सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।