Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Murder in Prayagraj: यमुनापार में हिंदी दैनिक के पत्रकार की धारदार हथियार से हत्‍या, हत्‍यारों का सुराग नहीं

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 11:27 AM (IST)

    Murder in Prayagraj ओमप्रकाश को उनके घर से करीब 200 मीटर दूर नहर के किनारे लहूलुहान हाल में गिरे हुए देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर ओम प्रकाश के परिवार के लोगों को भी जानकारी दी। नहर के किनारे बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए।

    Hero Image
    प्रयागराज के खीरी थााना इालाके में एक हिंदी दैनिक के पत्रकार की हत्‍या कर दी गई।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज जनपद के खीरी थाना क्षेत्र में एक हिंदी दैनिक के पत्रकार की हत्‍या कर दी गई। सोमवार की रात में पत्रकार पर धारदार हथियार से हमला किया गया। नहर किनारे लहूलुहान हाल में देख परिवार के लोग अस्‍पताल ले जाने लगे। हालांकि रास्‍ते में ही मौत हो गई। हत्‍या किसने और क्‍यों की, अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों में आक्रोश व्‍याप्‍त है। थाने में तहरीर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत से लौटते समय हुई वारदात

    खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम डीही खुर्द निवासी 35 वर्षीय ओम प्रकाश भुर्तिया एक हिंदी दैनिक में पत्रकार थे। वह लेडि़यारी से जुड़े थे। घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में धान की नर्सरी डाल रखी है। उसी खेत की जुताई करने के लिए सोमवार की शाम वह अपने भतीजे के साथ गए थे। बारिश शुरू हुई तो भतीजा ट्रैक्टर लेकर घर वापस चला आया। कुछ देर बाद मोबाइल से बात करते ओम प्रकाश भी पैदल घर वापस लौट रहे थे।  

    नहर के निकट लहूलुहान हाल में पड़े थे ओम प्रकाश

    कुछ देर बाद ग्रामीणों ने ओम प्रकाश को उनके घर से करीब 200 मीटर दूर नहर के किनारे लहूलुहान हाल में गिरे हुए देखा। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर ओम प्रकाश के परिवार के लोगों को भी जानकारी दी। नहर के किनारे बदमाश धारदार हथियार से ओम प्रकाश पर हमला कर फरार हो गए थे। उनके बड़े भाई कमलेश कुमार भुर्तिया ने खीरी थाने में तहरीर दी है। 

    तीन पुत्रियों और एक पुत्र के नहीं रुक रहे आंसू

    घटना को लेकर ओम प्रकाश की पत्नी सरोज देवी व स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के बड़े भाई कमलेश कुमार भुर्तिया ने खीरी थाने मे तहरीर दी है। ओम प्रकाश भुर्तिया तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। सबसे बड़े कमलेश प्रसाद भुर्तिया, छोटे नागेंद्र प्रसाद उर्फ मिश्रा हैं। उनकी तीन पुत्री व एक पुत्र है। सबसे बड़ी 16 वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी, 12 वर्षीय पुत्री अस्तुती कुमारी और आठ वर्षीय श्रुति कुमारी है। उनका 10 वर्षीय पुत्र अर्पित कुमार है।