प्रयागराज में तड़पते मिले गोवंश, लापरवाही में सचिव और डाक्टर पर सीडीओ ने लिया एक्शन
डीपीआरओ ने बताया कि गोआश्रय स्थल के संचालन में ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार द्वारा घोर लापरवाही पाई गई। इस पर सीडीओ ने एडीपीआरओ आशुतोष कुमार को जांच सौंप दिया। इसी तरह उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैैं।

प्रयागराज, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल गोवंश की बेहतर देखरेख में कई जगह लापरवाही बरती जा रही है और फिर प्रशासनिक अधिकारी दोषी कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेते हैं। यही हुआ प्रयागराज में भी। यहां कई गोआश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्था न होने और इलाज के अभाव में गोवंशों की अब दुर्गति होने लगी है। ताजा मामले में सीडीओ शिपू गिरि और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.आरपी राय कोरांव के देवरी गोआश्रय स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां अव्यवस्था देख नाराज हो गए।
कोरांव ब्लाक के देवरी गोआश्रय स्थल में तड़पते मिले कई गोवंश
न तो कोई रजिस्टर मिला और न ही पानी की समुचित व्यवस्था थी। चन्नी के आसपास कीचड़ अलग से हुआ था। गंदगी की भी भरमार मिली। गर्मी के चलते कई गोवंश तड़पते मिले। बीमार गोवंशों के इलाज के लिए पशु चिकित्साधिकारी खीरी डा.सुनील सिंह भी नहीं जाते थे।
पशु चिकित्साधिकारी के खिलाफ भी होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
डीपीआरओ ने बताया कि गोआश्रय स्थल के संचालन में ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार द्वारा घोर लापरवाही पाई गई। इस पर सीडीओ ने एडीपीआरओ आशुतोष कुमार को जांच सौंप दिया। इसी तरह उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैैं। पशु चिकित्साधिकारी के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेज दिया है। जल्द दोनों के खिलाफ निलंबन की भी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ और प्रधान को गोशाला में व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीएम स्तर से बार-बार चेताने के बाद भी गोवंश की देखभाल में लापरवाही और उदासीनता सामने आ रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।