मौनी अमावस्या के लिए सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार, Magh Mela में सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गए तीन घेरे
मौनी अमावस्या पर सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार कर लिया गया है। मेला के सभी प्रवेश द्वारों पर चौकस नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने को कहा गया है। निर्देश दिया गया है कि वाहनों को बिना जांच के आगे न बढ़ाया जाए।

प्रयागराज, जेएनएन। मौनी अमावस्या पर सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार कर लिया गया है। मेला के सभी प्रवेश द्वारों पर चौकस नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने को कहा गया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि वाहनों को बिना जांच पड़ताल के आगे न बढ़ाया जाए। स्नानार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
सभी प्रवेश द्वारों पर होगी जांच पड़ताल, सभी टीमें रहेगी सक्रिय
माघ मेला के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर सुरक्षा के लिए तीन घेरे बनाए गए हैं। यहां पुलिस, पीएसी, एसटीएफ, आरएएफ, बम निरोधक दस्ता को भी तैनात किया गया है। एटीएस के जवानों को हर कदम मुस्तैद रहने को कहा गया है। पुलिस और पीएसी के साथ ही प्राइवेट गोताखोरों को सभी स्नान घाटों पर तैनात किया गया है। यह निर्देश दिया गया है कि वह स्नानाॢथयों को गहरे पानी में जाने से लगातार रोकते रहेंगे। भूले-भटके शिविर को लगातार चौकस रहने और मेला में परिवार से बिछडऩे वाले लोगों को उनके परिजनों से मिलाने की जिम्मेदारी पूरी सजगता से निभाने की बात कही गई है। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखने और किसी भी संदिग्ध के नजर आने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है।
यातायात का किया जाएगा डायवर्जन
मौनी अमावस्या पर यातायात डायवर्जन रहेगा। भारी वाहन एवं नो इंट्री पास वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रीवा रोड से बांदा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को घूरपुर गौहनिया में रोका जाएगा। मीरजापुर से आने वाले भारी वाहनों को रामपुर के पास रोका जाएगा, जबकि वाराणसी से आने वाले वाहनों को सरायइनायत के पास रोका जाएगा। लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन नवाबगंज हाइवे के पास रोक लिए जाएंगे।
एसएसपी का है यह कहना
मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा को सकुशल निपटाने के बाद अब मौनी अमावस्या पर भी सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रहेगी। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। स्नानार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए भी सक्रिय किया गया है।
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसएसपी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।