Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकरनगर में खाद्य सुरक्षा की टीम ने इन दुकानों पर की छापेमारी, 14 दवाओं व खाद्य पदार्थों की होगी जांच

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:31 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर संदिग्ध खाद्य पदार्थों और दवाइयों के नमूने लिए। सहायक आयुक्त के नेतृत्व में 16 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसमें बिरयानी जैम और मिठाइयों समेत 10 खाद्य पदार्थों के नमूने शामिल हैं। दवाइयों के भी चार नमूने लिए गए। लाइसेंस संबंधी कमियों के लिए दुकानदारों को नोटिस दिए गए और अभिलेखों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    14 दवाओं व खाद्य पदार्थों की होगी प्रयोगशाला जांच

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गहन छापेमारी करते हुए संदिग्ध खाद्य पदार्थों एवं दवाइयों का नमूना संकलित किया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय श्रवण कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आमजन को सुरक्षित खाद्य-पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां विभिन्न 16 खाद्य प्रतिष्ठानों से औचक निरीक्षण करके बिरयानी, जैम, कोकोआ पाउडर और मिठाईयों के 10 नमूने तथा औषधि निरीक्षक ने तीन दवाओं मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर औषधियों के चार नमूने लिए। इन्हें क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला आगरा को जांच में भेजा गया है।

    निरीक्षण के दौरान टीम के अधिकारियों ने श्रवण क्षेत्र में चौधरी स्वीट हाउस से पेड़ा, खजुरी बाजार में चौधरी मिष्ठान भंडार एंड फास्ट फूड से मोमोज, जलालपुर रोड बसखारी में राधेश्याम की दुकान से बर्फी व शहजादपुर पुलिस चौकी के पास ज्ञानचंद्र पिज्जा किंग से पिज्जा, बसखारी में मुरादाबादी शाही बिरयानी से बिरयानी के नमूने लिये।

    वहीं, इंदईपुर बाजार में जय मां वैष्णो किराना स्टोर से किसान जैम एवं मिक्स अचार व पहितीपुर रोड शहजादपुर में त्रिरूपति प्लास्टिक एंड कंपनी से मिक्स फ्रूट जैम, कोकोआ पाउडर एवं टोमैटो केचप, जाफराबाद गली जलालपुर में न्यूसेवा मेडिकल स्टोर से पेप्सिया-डी, पेप्टान-डीएसआर, ग्लिम स्टार एम-2 एवं फेंसिटा टैबलेट औषधियों के चार नमूने लिए गए।

    सुधार का दिया नोटिस

    निरीक्षण के दौरान मद्धेशिया स्वीट बसखारी, मौसम बहार स्वीट्स नई सड़क शहजादपुर समेत शिवम किराना एवं जनरल स्टोर श्रवणक्षेत्र एवं मुकेश कुमार जलालपुर रोड बसखारी के प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा व मानक संग लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के प्रविधानों में कमियां मिलीं। दुकानदारों को कमियों के सुधारने के लिए नोटिस दिया गया।

    यादव चौराहा जलालपुर में प्रेम मेडिकल स्टोर, रामगढ़ रोड जलालपुर में ट्रूमैक फार्मा, जाफराबाद गली जलालपुर में न्यू सेवा मेडिकल स्टोर संचालक को नियमानुसार क्रय-विक्रय अभिलेख संरक्षित रखने एवं चिकित्सक के पर्चे पर ही औषधियों की बिक्री करने के सख्त निर्देश औषधि निरीक्षक ने दिए।

    comedy show banner