Ambedkar Nagar: PET परीक्षा में दूसरे के स्थान पर एग्जाम देने वाला मुन्नाभाई गिरफ्तार, मिला फर्जी आधार कार्ड
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा में अंबेडकरनगर में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। अरुण यादव नामक युवक शैलेंद्र सिंह यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। ऑनलाइन डाटा मैच न होने पर वह पकड़ा गया। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि इस रैकेट का तार प्रयागराज से जुड़ा है।

संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में रविवार को द्वितीय पाली के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। पकड़ा गया युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इस रैकेट का तार प्रयागराज से जुड़ा बताया जा रहा है।
ऑनलाइन डाटा मैच नहीं होने पर आयोग से इसकी सूचना परीक्षा केंद्र और जिला प्रशासन को दी गई। रमाबाई राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में शैलेंद्र सिंह यादव के नाम पर अरुण यादव परीक्षा देता पकड़ा गया है। इसके पास से मिला आधार कार्ड फर्जी बताया जा रहा हैं।
इसके पास से मिले प्रवेश पत्र और आयोग द्वारा भेजे गए उपस्थिति पत्रक पर नाम सहित अन्य विवरण शैलेंद्र सिंह यादव के दर्ज हैं, जबकि फोटो अरुण यादव का लगा है। कूटरचित आधार कार्ड में भी नाम शैलेंद्र सिंह यादव है, लेकिन फोटो साफ नहीं है।
अरुण यादव नाम के इस मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अधिकारी आयोग से लगातार संपर्क में है। पूछताक्ष में पता चला है इनका एक रैकेट प्रयागराज से संचालित है। वहां भी पुलिस टीम भेजी जा रही है।
शैलेंद्र सिंह यादव सिंगरामऊ जौनपुर का रहने वाला है। उसके स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया अरुण यादव ईशापुर फूलपुर आजमगढ़ का रहने वाला है। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र की केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
मुन्ना भाई पकड़े जाने की सूचना पर अपर जिलाधिकारी , सदर एसडीएम, सीओ सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक व कोतवाल भी विद्यालय पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।