Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar News: PET परीक्षार्थियों के लिए परिवहन निगम संचालित करेगा 62 बसें, सर्विसिंग का काम हुआ तेज

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:00 AM (IST)

    Ambedkar Nagar में पीईटी परीक्षा के लिए 6 और 7 सितंबर को रोडवेज की 62 बसें चलेंगी। विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए अकबरपुर डिपो से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। 21 परीक्षा केंद्रों पर 38786 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज लखनऊ समेत कई शहरों के लिए बसें चलेंगी। 25 बसें रिजर्व में भी रखी गई हैं।

    Hero Image
    पीईटी परीक्षार्थियों के परिवहन निगम संचालित करेगा 62 बसें। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। प्रारंभिक आर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन आगामी छह व सात सितंबर को होगा। विभिन्न जिले से परीक्षार्थी आएंगे। पीईटी में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए अकबरपुर डिपो से रोडवेज की 62 बसें चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरत पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे एवं अतिरिक्त बसें का भी संचालन किया जाने की तैयारी है। सफर में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बसों के मरम्मत एवं सर्विसिंग कार्य तेजी से किया जा रहा है।

    जिले के पांचों तहसील क्षेत्र के 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 38,786 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो दिनों में परीक्षा चार पालियों में होंगी। हर पाली में 9,696 पंजीकृत हैं। दो घंटे की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर तीन से सायं पांच बजे तक होगी।

    परीक्षार्थियों के लिए सुविधा के लिए अकबरपुर डिपो से प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़, मऊ, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, बस्ती, गोंडा, समेत अन्य शहरों के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है।

    इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। किस मार्ग पर कितनी बसें चलाई जाएंगी, इसका पूरा चार्ट तैयार किया जा रहा है। किस नंबर की बस किस मार्ग पर जाएंगी, इसका अनाउंसमेंट भी किया जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

    स्टेशन इंचार्ज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। 25 बसों को रिजर्व में रखा गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर इसे तत्काल चलाया जा सके।

    कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा गया कि बस अड्डों पर भीड़ एकत्र न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, जो भी बस फुल हो, उसे तत्काल गंतव्य के लिए रवाना किया जाए।

    अलग-अलग जिलों के लिए 62 बसें का संचालन होगा। तैयारी पूरी कर ली गई है, अतिरिक्त बसें की रिजर्व रहेंगी। जरूरत पर संचालन किया जाएगा। -कुंवर हरिओम श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अकबरपुर डिपो।