Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar News: सब्सिडी पर मिलेंगे सब्जियों के बीज, इन डॉक्यूमेंट से करें रजिस्ट्रेशन

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 01:17 AM (IST)

    अंबेडकरनगर में रबी और जायद फसलों की बुआई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। उद्यान विभाग इस महीने सब्जियों के बीज पर सब्सिडी देगा। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत विभिन्न सब्जियों और मसाला फसलों पर अलग-अलग सब्सिडी की दरें निर्धारित की गई हैं। किसान डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण कराकर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    Hero Image
    अनुदान पर मिलेंगे सब्जियों के बीज मिलने पर तैयारी में जुटें किसान। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। रबी-जायद में बोई जाने वाली सब्जियों की बुआई करने वाले किसान तैयारियां शुरू करें। इसी माह में उद्यान विभाग से सब्जियों के बीज पर अनुदान तय कर किसानों को दिया जाएगा। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सब्जी बीज का लक्ष्य उद्यान विभाग को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रबी में जनपद में शिमला मिर्च 25 हेक्टेयर, संकर टमाटर 60 हेक्टेयर, संकर पातगोभी 40 हेक्टेयर, संकर फूलगोभी 45 हेक्टेयर, लता वर्गीय में लौकी, करेला तरोई व खीरा 90 हेक्टेयर एवं परवल 10 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है।

    विभाग द्वारा प्रति हेक्टेयर लागत 50,000 रुपये का 40 प्रतिशत यानि 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। अनुमन्य अनुदान में कृषक को अपनी पसंद की कंपनियों का बीज व अन्य निवेश करने पर अनुदान डीबीटी से बैंक खाते में भेजी जाएगी।

    इसके लिए किसानों को डीबीटी डाट हार्टिकल्चर के पोर्टल पर पंजीयन करना अनिवार्य होगा। पहले आओ पहले पाओ के रूप में लाभ मिलेगा। रबी सत्र में 350 हेक्टेयर पर प्याज, लहसुन एवं 70 हेक्टेयर मसाला मिर्च का लक्ष्य मिला है, इसमें लागत 30,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का 40 प्रतिशत यानि 12,000 प्रति हेक्टेयर अनुदान देय हैं।

    जिला उद्यान अधिकारी धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 27 हेक्टेयर में गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, जरबेरा की खेती का लक्ष्य प्राप्त है। इसमें कृषकों से लागत 40,000 प्रति हेक्टेयर का 40 प्रतिशत यानी 16,000 अनुदान है।

    पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर व दो पासपोर्ट साइज फोटो लाकर अग्रिम बुकिंग कर सकते हैं। बताया कि किसानों को उनकी पसंद के कंपनियों का बीच उपलब्ध कराया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner