यूपी में पंचायत चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, इस जिले में तीन प्रधान और चार बीडीसी समेत 37 पंचायत सदस्य पद खत्म
अंबेडकरनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते टांडा विकासखंड में ग्राम प्रधान के तीन और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चार पद खत्म हो गए हैं। यह बदलाव टांडा नगरपालिका के विस्तार के कारण हुआ जिसमें कुछ ग्राम पंचायतों का विलय हो गया। जिले के नौ विकासखंडों में 949 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा जिसमें 1719367 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अरविंद सिंह, अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के तीन एवं क्षेत्रपंचायत सदस्य के चार संग ग्राम पंचायत सदस्य के 37 पद खत्म हो गए हैं। नगरीय निकाय के विस्तारीकरण में विलोपित हुए गांवों से उक्त स्थितियां बनी हैं। हालांकि उक्त विलोपन महज टांडा विकासखंड में हुआ है।
नगरपालिका टांडा के विस्तारीकरण में ग्राम पंचायत कटरिया, मीरानपुर बभनपुरा एवं जिगना ग्राम पंचयाय विलय होने से प्रधान के तीनों पद खत्म हुए हैं। कटरिया में बीडीसी के दो और मीरानपुर बभनपुरा व जिगना में एक-एक वार्ड खत्म हुए हैं। जिला पंचायत सदस्य के पद पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
वहीं, बाकी के आठ विकासखंड में किसी भी पद पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। वहीं पंचायत चुनाव के लिए सभी नौ विकासखंड में 949 मतदान केंद्रों तथा 2,745 बूथों पर वोट डाला जाएगा। यहां पर 17,19367 मतदाताओं में 8,92,680 पुरुष एवं 8,26,687 महिलाएं जिला पंचायत के 41, ग्राम प्रधान के 899, ग्राम पंचायत सदस्य के 11,091, बीडीसी के 1,016 पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदान केंद्र और बूथ
विकासखंड कटेहरी में 103 मतदान केंद्र व 286 बूथ, जलालपुर में 123 मतदान केंद्र व 385 बूथ, अकबरपुर में 142 मतदान केंद्र व 402 बूथ, टांडा में 127 मतदान केंद्र व 360 बूथ, भीटी में 96 मतदान केंद्र व 238 बूथ, बसखारी में 77 मतदान केंद्र व 257 बूथ, रामनगर में 105 मतदान केंद्र और 293 बूथ, जहांगीरगंज में 92 मतदान केंद्र व 234 बूथ तथा भियांव में 84 मतदान केंद्र व 290 बूथों पर मतदान होगा।
त्रिस्तरीय चुनाव पद
विकासखंड कटेहरी प्रधान के 97, बीडीसी के 108, ग्राम पंचायत सदस्य के 1,193 पदों पर चुनाव होगा। जलालपुर में प्रधान के 115, बीडीसी के 143 व ग्राम पंचायत सदस्य के 1,463 पद, अकबरपुर ब्लाक में प्रधान के 136, बीडीसी के 152, ग्राम पंचायत सदस्य के 1674 पद, टांडा में प्रधान के 116, बीडीसी के 132, ग्राम पंचायत सदस्य के 1,432 पद और भीटी में प्रधान के 92 पद शामिल हैं।
बीडीसी 87, ग्राम पंचायत सदस्य के 1,078 पद, बसखारी में प्रधान के 69, बीडीसी के 96, ग्राम पंचायत सदस्य के 891 पद, रामनगर में प्रधान के 102, बीडीसी के 112, ग्राम पंचायत सदस्य के 1,252 पद, जहांगीरगंज में प्रधान के 89, बीडीसी के 82, ग्राम पंचायत सदस्य के 1,051 पद तथा भियांव में प्रधान के 83, बीडीसी के 104 व ग्राम पंचायत सदस्य के 1057 पद हैं।
कुल मतदाता
कटेहरी में 1,81,820, जलालपुर में 2,41,903, अकबरपुर में 2,60,301, टांडा में 2,10,235, भीटी में 1,52,130, बसखारी में 1,56,048, रामनगर में 1,90,373, जहांगीरगंज में 1,44,781, भियांव में 1,81,776 मतदाता हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।