Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News : अमेठी में बेटी के साथ मिलकर पति को लाठी-डंडा से पीटा, घर पर ही मौत

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:31 PM (IST)

    Amethi Crime News बेटी और पत्नी ने लाठी-डंडा से राम अजोर चौहान की पिटाई की जिससे उसके दोनों पैर दाहिने हाथ की कलाई व सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। निर्दयी पत्नी व बेटी ने घायल को अस्पताल पहुंचाना मुनासिब नहीं समझा।

    Hero Image
    अमेठी में बेटी के साथ मिलकर पति को लाठी-डंडा से पीटा

    जागरण संवाददाता, अमेठी : गौरीगंज में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद पति-पत्नी में मारपीट शुरू हो गई। बेटी ने भी मां के समर्थन में पिता की पिटाई कर दी। दोनों की पिटाई से घायल राम अजोर चौहान ने घर में ही दम तोड़ दिया। बेटी और पत्नी की पिटाई से घायल पति की घर पर ही मौत हो गई। परिवारजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने बड़ी बेटी की तहरीर पर मां व बहन के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़ियापुर मजरे चंदई पुर गांव के राम अजोर चौहान की सुबह घर पर थे। तभी पत्नी लखराजी ने गेहूं को आटा चक्की पर पहुंचाने को कहा तो पति-पत्नी में कहासुनी होने लगी। इनके बीच बात बढ़ने पर बेटी अमिता के साथ मिलकर पत्नी ने पति की लाठी-डंडा से जमकर पिटाई कर दी।

    बेटी और पत्नी ने लाठी-डंडा से राम अजोर चौहान की पिटाई से दोनों पैर, दाहिने हाथ की कलाई व सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। निर्दयी पत्नी व बेटी ने घायल को अस्पताल पहुंचाना मुनासिब नहीं समझा। दर्द से कराह रहे पति ने अपने ही घर के दरवाजे में दम तोड़ दिया।

    घटना के बाद परिवारजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। तभी किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। गांव पहुंची पुलिस ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाल श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि बड़ी बेटी ममता की तहरीर पर मां व बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित पत्नी व बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया कि पति-पत्नी में घरेलू विवाद के चलते मारपीट हुई। जिससे पति की मौत हो गई। ग्रामीणों से पूछताछ में पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने की जानकारी मिली है।