अमेठी में दर्दनाक हादसा: लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
अमेठी में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस ने दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बाराबंकी के असंद्रा के रहने वाले थे। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है। यह दुर्घटना भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के पास हुई।
जागरण संवाददाता, अमेठी। लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भले सुल्तान शहीद स्मारक थाना के पास गुरुवार की सुबह रोडवेज बस ने दो लोगों को टक्कर मार दी। जिस घटना में दोनों लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में विधि कार्रवाई शुरू की। दोनों युवक बाराबंकी के असंद्रा के रहने वाले थे।
लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भाले सुल्तान शहीद स्मारक के रानीगंज बाजार के निकट बृहस्पतिवार सुबह रोडवेज बस की टक्कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।दोनों युवक हुसैन मुज्तबा और अमीरुल हसन बाराबंकी के असंद्रा के रहने वाले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।