Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोते हुए पति पर डाला स्प्रे… पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसा, बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:40 PM (IST)

    अमेठी के पलिया पश्चिम गाँव में मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। बदमाशों ने महिला के पति पर स्प्रे डाला और उसके मुँह में कपड़ा ठूंस दिया। बदमाशों ने मारपीट कर आलमारी और बक्से की चाबी छीन ली। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी

    जागरण संवाददाता, अमेठी। पलिया पश्चिम गांव में मंगलवार की रात एक महिला को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवरात नकाब पोश बदमाशों ने लूट लिए और बगल के कमरे में सो रहे उसके पति पर स्प्रे डाल दिया और उसकी पत्नी को मारपीट कर जबरन आलमारी व बक्से की चाबी ले ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पीड़ित ने 112 डायल व स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने देर रात मामले की जांच पड़ताल की है। घटना के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं।

    गांव के रहने वाले गिरधारी लाल मौर्या ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि  मंगलवार  की रात करीब नौ बजे खाना खाकर वह परिवार के सो गया। रात करीब 10.30 बजे उसकी पत्नी सरोज कुमारी बाथरूम गई थी। 

    बाथरूम से निकलते ही जीने पर खड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया और उसके मुंह में कपड़ा भर दिया और बगल के कमरे में सो रहे पति पर एक स्प्रे मार दिया और उसके बाद पत्नी को नकाबपोश बदमाशों ने मारपीटकर उससे कमरे व अलमारी की चाबी ले ली।

    बदमाशों ने एक कमरे में अलमारी से व दूसरे कमरे में बख्शे का ताला खोलकर गले का हार सेट सोने का, सोने की झुमकी, मांग बिंदी, हाफ पेटी, पाजेब, हाफ पेटी करधनी निकाल लिया। 

    पत्नी के शरीर से सोने का बाला, नथिया, पायल, बिछिया भी उतरवा लिए। पीड़ित की माता पार्वती देवी के भी रखे जेवरात हसुली, कान की झुमकी और 55 हजार की नगदी भी उठा ले गए।

    घटना के बाद डरी सहमी पत्नी जब पति पर गिरी तो उसे होश आया। पीड़ित की मानें तो करीब पांच लाख के जेवरात व नगदी बदमाश लूट ले गए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई कराई जाएगी।