Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News: जिला अस्पताल में दलालों की अब खैर नहीं, तैनात किए गए पूर्व सैनिक; मरीजों को मिलेगा समय पर इलाज

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:39 AM (IST)

    अमेठी जिला अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 11 पूर्व सैनिकों की तैनाती की गई है। इनका काम अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करना और दलाली पर अंकुश लगाना है। ये सैनिक पंजीकरण दवा वितरण और जांच कक्षों में तैनात किए गए हैं ताकि मरीजों को परेशानी न हो और उन्हें सही मार्गदर्शन मिल सके।

    Hero Image
    जिला अस्पताल की सुरक्षा में तैनात हुए पूर्व सैनिक। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, अमेठी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला अस्पताल में 11 पूर्व सैनिकों की तैनाती हुई है। नियुक्ति के बाद सभी पूर्व सैनिक जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। पूर्व सैनिकों को चिकित्सक कक्ष के साथ ही पंजीकरण, दवा वितरण, प्रयोगशाला व एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच कक्ष में तैनात किया गया है। कुछ पूर्व सैनिकों परिसर में लगातार भ्रमणशील रहेंगे। इससे जिला अस्पताल में दलाली करने वाले लोगों पर अंकुश लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल में इलाज के बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते है। भीड़ होने के चलते मरीजों को हर काउंटर पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं पंजीकरण, दवा वितरण व चिकित्सक कक्ष तक पहुंचने के लिए एक से दूसरे मरीजों में नोकझोंक भी होती है। चिकित्सक के साठगांठ से दलाल मरीजों को बाहर की दवाइयां लेने व जांच कराने के लिए मजबूर करते है, लेकिन अब जिला अस्पताल में ऐसा नहीं होगा।

    पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में 11 पूर्व सैनिकों की नियुक्ति की गई है। इनमें पांच पूर्व सैनिकों को चिकित्सक कक्ष के आसपास भ्रमण करने के लिए लगाया गया है।

    जबकि तीन पूर्व सैनिक परिसर मरीजों को व्हील चेयर, स्ट्रेचर व अन्य सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं दो पूर्व सैनिकों की रात्रि ड्यूटी लगाई गई है। जिससे इमरजेंसी में चिकित्सक व मरीज के तीमारदार में होने वाली नोकझोंक पर अंकुश लग सके।

    पूर्व सैनिक अस्पताल पहुंच कर ज्वाइन कर लिए हैं। सभी को उनके कार्य की जानकारी दे दी गई है। अस्पताल परिसर में अनावश्यक घूमने वाले लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने को गया गया है। -डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक।

    comedy show banner
    comedy show banner