Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News: प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ी, रास्ते में दोनों की मौत

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:15 AM (IST)

    अमेठी के सातनपुरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद एक महिला और उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। प्रसव के बाद दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें रायबरेली रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने समय पर जानकारी न देने का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है।

    Hero Image
    प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ने से मौत। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, सिंहपुर, (अमेठी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सातन पुरवा में प्रसव के लिए आई महिला की प्रसव के बाद हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने के बाद नर्स ने जच्चा बच्चा दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते में ज्यादा गंभीर होने पर परिवारजन दोनों को रायबरेली के महराजगंज सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने जच्चा बच्चा दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    सातन पुरवा के गढ़ी अलादाद निवासी गयासुद्दीन की पत्नी अमीना खातून को प्रसव पीड़ा होने पर परिवारजन उसे पीएचसी सातन पुरवा ले गए थे। जहां सुबह 11 बजे प्रसव के बाद नवजात शिशु को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

    प्रसव के कुछ देर बाद अमीना खातून की भी हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स ने आनन फानन में जच्चा बच्चा दोनों को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। परिवारजन द्वारा रायबरेली ले जाते समय महराजगंज के पास दोनों की मौत हो गई।

    परिवारजन का कहना है कि अगर चिकित्सकों के द्वारा समय रहते जानकारी दी जाती तो शायद दोनों की जान बच जाती। इस संबंध में जब महिला के पति गयासुद्दीन से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि पत्नी और बच्चे की मौत की जानकारी के बाद वह शहर से घर आ रहे हैं।

    उधर मामले के संबंध में स्टाफ नर्स रेनू का कहना है कि प्रसव के बाद बच्चे को सांस लेने में दिक्कत थी, अचानक महिला की भी हालत बिगड़ने लगी थी। इस वजह से दोनों को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया था।

    मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. सुनील चौधरी, अधीक्षक सीएचसी सिंहपुर।