Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में अवैध खनन में पुलिस की मिलीभगत मिली, चौकी प्रभारी और पांच सिपाही निलंबित

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 03:07 PM (IST)

    अमरोहा में अवैध खनन के मामले में पुलिस अधीक्षक ने मुनव्वरपुर चौकी के प्रभारी और पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि ये पुलिसकर्मी आरोपितों के साथ मिलकर अवैध खनन करवा रहे थे। शिकायत मिलने पर एसपी ने जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। देहात थाने की जिम्मेदारी सनोज प्रताप को दी गई है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। अवैध खनन के मामले में पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी और पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। वहीं, देहात थाने की जिम्मेदारी सनोज प्रताप को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला मुनव्वरपुर पुलिस चौकी से संबंधित है। चौकी प्रभारी विनोद कुमार राठी, सिपाही कुलदीप कुमार, अमित मलिक, विकास यादव, अंकित कुमार और अनुज कुमार आरोपितों के साथ मिलकर अवैध खनन करवा रहे थे। इसकी भनक लगते ही प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बुधवार रात कार्रवाई कर पांच ट्रैक्टर-ट्राली सीज कर दिए।

    हालांकि उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी नहीं दी। लेकिन खनन करने वालों ने ग्रामीणों की मदद से इसकी शिकायत एसपी अमित कुमार आनंद से करा दी थी। इस पर उन्होंने सीओ अवधभान भदौरिया से मामले की जांच कराई। जांच में चौकी स्टाफ की संलिप्तता स्पष्ट हो गई।

    रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने शनिवार सुबह चौकी प्रभारी और सिपाहियों को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि जन शिकायत प्रकोष्ठ के तहत नए कोतवाल के रूप में सनोज प्रताप की नियुक्ति की गई है। अवैध खनन के आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की है।