Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amroha News: बिना पंजीकरण के संचालित नर्सिंग होम समेत छह पैथोलॉजी लैब सील

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    अमरोहा के नौगावां सादात क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर और चिकित्सा अधीक्षक ने छापेमारी कर बिना पंजीकरण के चल रहे दो नर्सिंग होम और चार पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया। डीएम को शिकायतें मिल रही थीं कि झोलाछाप अवैध रूप से नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब चला रहे हैं। संचालकों को नोटिस जारी कर अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    Amroha News: बिना पंजीकरण के संचालित नर्सिंग होम समेत छह पैथोलॉजी लैब सील

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। नौगावां सादात क्षेत्र में देर रात डिप्टी कलेक्टर ब्रजपाल सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डा. उमर फारूक ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दो नर्सिंग होम तथा चार पैथोलॉजी लैब अवैध रुप से संचालित होते मिले। जिन्हें मौके पर सील कर दिया और संचालकों को नोटिस जारी कर मय अभिलेखों के उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम निधि गुप्ता वत्स को पिछले कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि नौगावां क्षेत्र में झोलाछाप अवैध रूप से नर्सिंगहोम और पैथोलॉजी लैबों का संचालन कर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। 

    डीएम के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर ब्रजपाल सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डा. उमर फारूक ने बुधवार की देर रात छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान कस्बे के मुहल्ला बीलना और अलीनगर में दो नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के चलते पाए गए, जिन्हें मौके पर ही सील कर संचालकों को नोटिस जारी किया है। 

    इसके अलावा चार पैथोलॉजी लैब अवैध रूप से संचालित होती पाई गई। उन्हें भी सील कर संचालकों को तीन दिन के अंदर मय अभिलेखों उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। 

    चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. उमर फारूख ने बताया कि तीन दिन के अंदर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।