Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha Accident: तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकराई, मदरसा के दो छात्राें की मौत, 2 की हालत गंभीर

    Updated: Wed, 28 May 2025 02:18 PM (IST)

    अमरोहा के नौगावां सादात में एक हादसे में ट्यूबवेल पर नहाने जा रहे मदरसा के चार छात्रों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। चारों छात्र एक बाइक पर सवार थे और उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। छात्रों ने हेलमेट नहीं पहने थे और बाइक की गति तेज थी। पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, मदरसा के दो छात्रों की मौत

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। बाग में ट्यूबवेल पर नहाने निकले एक बाइक पर सवार मदरसा के चार छात्र हादसे का शिकार हो गए। दो की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। स्वजन बगैर पोस्टमार्टम के शव घर ले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा मंगलवार दोपहर बाद नौगावां सादात थाना क्षेत्र में अमरोहा-मंडी धनौरा मार्ग पर हुआ। नगर के मुहल्ला तलवार शाह नई बस्ती निवासी नासिर अली का बेटा मोहम्मद फैजी, मुहल्ला अफगानान निवासी अनीस का बेटा अर्सलान, मुहल्ला हक्कानी निवासी अफजल का बेटा अब्दुल समद तथा मुहल्ला सराय कोहना निवासी अमीर अहमद का बेटा अबुजर नगर के मदरसा जामा मस्जिद में पढ़ते हैं। मंगलवार दोपहर चारों छात्र अर्सलान की बाइक पर सवार होकर मदरसा से एक साथ निकले थे।

    बताते हैं कि चारों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर धनौरा रोड स्थित एक बाग में स्थित ट्यूबवेल पर नहाने जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट भी नहीं लगाया था। बताते हैं कि नौगावां सादात थाना क्षेत्र में पहुंचे तो उनकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। अनियंत्रित हुई बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में मोहम्मद फैजी व अर्सलान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अबुजर व अब्दुल समद गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर जुटे लोगों ने फौरन ही घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं दोनों मृतकों के स्वजन बगैर कार्रवाई शव घर ले गए हैं।

    प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। परंतु मृतकों के स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    मदरसा की सीसीटीवी फुटेज में जाते दिख रहे चारों छात्र

    हादसे का शिकार हुए चारों छात्र मदरसा में लगे सीसीटीवी में जाते हुए कैद हुए हैं। फुटेज में चारों छात्र एक साथ बाइक तक पहुंचे तथा बाद में एक छात्र बाइक स्टार्ट कर ले जाते दिखाई दे रहा है। जबकि मदरसा से तीन छात्र पैदल ही बाहर निकले हैं। उसके बाद चारों एक बाइक पर सवार होकर चले गए थे। उधर हादसे के बाद मृतकों के घर लोगों का तांता लगा रहा। मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने भी मृतक छात्रों के घर जाकर पीड़ित स्वजन को सांत्वना दी और हादसे पर दुख जताया।

    परिवार का इकलौता बेटा था फैज

    हादसे में मृतक फैज परिवार का इकलौता बेटा था। मोहल्ला तलवार शाह नई बस्ती निवासी नासिर पेशे से बावर्ची हैं। परिवार में पत्नी रजिया व दो बेटी व एक बेटा फैज हैं। हादसे में इकलौते बेटे फैज की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मुहल्ला अफगानान निवासी अनीस के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे व दो बेटी हैं। तीसरे नंबर के बेटे अर्सलान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।