दोस्ता का नंबर हैक कर भाकियू नेता के खाते से उड़ाए 35 हजार, ऐसे किया कांड
हसनपुर में भाकियू संघर्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शकील खान साइबर ठगी का शिकार हुए। हरिद्वार में रहने वाले उनके दोस्त का नंबर हैक करके उन्हें एक संदिग्ध लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 35 हजार रुपये कट गए। उन्होंने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, हसनपुर । भाकियू संघर्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के साथ साइबर ठगी हो गई है। उनके हरिद्वार निवासी दोस्त का मोबाइल नंबर हैक करके उन्हें एक लिंक भेजकर की गई ठगी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी शकील खान भाकियू संघर्ष में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि उनके एक पदाधिकारी मित्र जो हरिद्वार में रहते हैं उनके नंबर को साइबर ठगों ने हैक करके उन्हें लिंक भेजा गया।
लिंक का ओटीपी मांगा
उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो कई बार ओटीपी मांगा गया। लगातार ओटीपी के लिए मैसेज आने पर उन्हें शक हुआ और तुरंत मैसेज बंद कर दिया लेकिन, तब तक उनके खाते से 35 हजार की धनराशि कट गई। इसके बाद उन्होंने एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर खाते पर रोक लगवाई।
उन्होंने कोतवाली पुलिस व साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि अंजान नंबर से आए लिंक को क्लिक न करें। पुलिस मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।