Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amroha के तिगरी मेले में लगी आग, तंबू में गैस सिलेंडर पर मोमबत्ती गिरने से हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Samanvay Pandey
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 11:16 AM (IST)

    Fire in Amroha Tigri Fair अमरोहा में गजरौला के तिगरी मेले में बसे एक तंबू में जल रही मोमबत्ती गैस सिलिंडर के ऊपर गिर गई। जिसकी वजह से आग भड़क गई और लपटें काफी ऊंचाई तक उठने पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

    Hero Image
    Fire in Amroha Tigri Fair : सिलिंडर के ऊपर मोमबत्ती गिरने से लगी आग

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। Fire in Amroha Tigri Fair : अमरोहा में गजरौला के तिगरी मेले में बसे एक तंबू में जल रही मोमबत्ती गैस सिलिंडर के ऊपर गिर गई। जिसकी वजह से आग भड़क गई और लपटें काफी ऊंचाई तक उठने पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इस क्रम में श्रद्धालु के साथ दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस सिलेंडर पर गिरी मोमबत्ती

    इसके बाद राहत की सांस ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना ट्रैक्टर रोड के पास बसे सेक्टर-13 की है। यहां पर गांव बहादुरपुर खुर्द निवासी चंद्रपाल सिंह का डेरा लगा हुआ है। बताते हैं कि गुरुवार की रात को डेरे में रोशनी के लिए मोमबत्ती जला रखी थी जो, गैस सिलिंडर के ऊपर रखी थी।

    आग से बचने के लिए भागे लोग

    जलते-जलते मोमबत्ती गिर गई और फिर सिलिंडर में आग लग गई। जब तक श्रद्धालु आग से बचते हुए डेरे से बाहर निकले तो आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठने लगी। जिससे देखकर आसपास के तंबुओं में बसे श्रद्धालु भी बाहर निकल गए। इस दौरान वहां पर मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी रोहित कुमार ने अपने साथियाें के साथ काफी मशक्कत करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया मगर, आग नहीं बुझी।

    मेला स्थल में मची अफरातफरी

    फिर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी आ गई। इस दौरान सेक्टर में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मेले में तैनात एफएसओ रतन सिंह ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। सिर्फ तंबू का कुछ सामान जला है। डेरे वालों की लापरवाही से ही ये घटना हुई है।