Amroha News: जंपिंग झूले से गिरकर गर्दन की हड्डी टूटने से हाईस्कूल के छात्र की मौत
हसनपुर के भावली गांव में जाहरवीर छड़ी मेले के दौरान जंपिंग झूले से गिरने पर 17 वर्षीय अमरीश कुमार की गर्दन की हड्डी टूट गई। मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अमरीश रहरा के एक इंटर कालेज में हाईस्कूल का छात्र था। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस को घटना की सूचना नहीं मिली है।

जागरण संवाददाता, हसनपुर। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव भावली में जाहरवीर छड़ी मेले के दौरान जंपिंग झूले से उल्टा गिरने पर 17 वर्षीय किशोर की गर्दन की हड्डी टूट गई। इलाज के दौरान मेरठ के अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।
गांव निवासी किसान ओम प्रकाश सिंह का बेटा अमरीश कुमार गांव में लगे छड़े मेले में जंपिंग झूले पर कूद रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने पर उल्टा गिरने से उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई।
हादसे के बाद स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहरा ले गए। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ में इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मृत्यु हो गई।
अमरीश एक बहन एक भाई से छोटा था। वह रहरा के एक इंटर कालेज में हाईस्कूल में पढ़ता था। बेटे की मृत्यु से परिवार में चीत्कार मचा है। थाना प्रभारी अतवीर सिंह का कहना है कि छात्र की मृत्यु के संबंध में थाने पर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।