सिंगर पवनदीप राजन हादसे में डीएम ने बैठाई जांच, आखिर कहां थीं हाईवे पर तैनात सरकारी एंबुलेंस?
अमरोहा में गायक पवनदीप राजन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है जो 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी। जांच का मुख्य विषय यह है कि दुर्घटना के बाद सरकारी एंबुलेंस क्यों उपलब्ध नहीं थी और घायलों को निजी एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा। डीएम ने मामले का संज्ञान लिया है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। हाईवे पर इंडियन आइडियल सीजन-12 के विजेता गायक पवनदीप राजन की कार के हादसे के मामले में जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है। डिप्टी कलक्टर की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी गठित कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। कमेटी जांच करेगी कि हादसे के बाद घायल पवनदीप व उनके साथियों को निजी एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया था। जबकि हाईवे पर दो सरकारी एंबुलेंस तैनात रहती हैं, वह कहां थीं?
गत 5 मई की रात को इंडियन आइडियल सीजन-12 विजेता गायक पवनदीप राजन उत्तराखंड स्थित घर से साथी अजय मेहरा व राहुल के साथ कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। रात में लगभग ढाई बजे उनकी कार चला रहे साथी अजय मेहरा को झपकी आ गई थी। जिसके चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के टकरा गई थी।
हादसे में घायल हुए थे तीन लोग
हादसे में तीनों लोग घायल हुए थे। जिन्हें निजी एंबुलेंस से चौधरपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में पवनदीप के स्वजन रात में ही उन्हें नोएडा ले गए थे। जबकि अजय मेहरा को तीन दिन बाद दिल्ली रेफर किया गया था। हालांकि इस मामले में पवनदीप के स्वजन ने कोई कार्रवाई नहीं कराई थी। परंतु अब इस मामले में डीएम निधि गुप्ता वत्स ने संज्ञान लिया है।
दो सरकारी एंबुलेंस रहती हैं तैनात
दरअसल हाईवे पर दो सरकारी एंबुलेंस तैनात रहती हैं। परंतु पवनदीप की कार के हादसे का शिकार होने के बाद भी सरकारी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची थीं। जिसके चलते उन्हें निजी एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था। इस मामले में डीएम ने पांच सदस्य कमेटी गठित की है। जिसमें डिप्टी कलक्टर मसीहा नजम (अध्यक्ष) के साथ ही सदस्य के रूप में महेश शर्मा एआरटीओ, मनोज कुमार त्यागी सहायक अभियंता लोनिवि, अनुज मलिक टीएसआइ व अनिल कुमार जग्गा सदस्य सड़क सुरक्षा समिति को सदस्य बनाया गया है।
इस समिति को जांच करनी है कि हादसे के बाद 1033 व 108 एंबुलेंस की उपलब्धता क्यों नहीं थी। डीएम ने इस मामले की तथ्यात्मक जांच कर 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
पवनदीप राजन की कार के हादसे का शिकार होने के बाद 1033 व 108 एंबुलेंस की अनुपलब्धता को लेकर पांच सदस्य समिति गठित की गई है। 15 दिन के भीतर समिति जांच कर रिपोर्ट देगी। निधि गुप्ता वत्स, डीएएम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।