Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आइडल-12 विनर पवनदीप की लग्जरी कार के इंश्योरेंस को लेकर उठ रहे सवाल, करीब 40 दिन पहले हुआ था हादसा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:48 PM (IST)

    गायक पवनदीप राजन की कार दुर्घटना के बाद एक महीने से अधिक समय बीत जाने पर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है जिसके चलते बीमा क्लेम पर सवाल उठ रहे हैं। नियमानुसार बीमा कंपनी बिना प्राथमिकी के क्लेम जारी नहीं करती है। पवनदीप के मैनेजर ने इसे निजी मामला बताकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। डीएम द्वारा गठित जांच समिति ने सीएमओ को रिमाइंडर भेजा है।

    Hero Image
    हादसे में क्षतिग्रस्त गायक पवनदीप राजन की कार। जागरण आकाईव

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। इंडियन आइडियल विजेता गायक पवनदीप राजन के कार हादसे में घायल होने के एक माह 10 दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर सवाल उठने लगे हैं। न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि अधिकारी भी दबी जुबान से हादसे में क्षतिग्रस्त हुई लग्जरी कार के बीमा क्लेम को लेकर चर्चा करने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि नियमानुसार किसी भी वाहन का बीमा क्लेम कोई भी कंपनी थाने में बिना प्राथमिकी दर्ज हुए भुगतान नहीं करती है। इस संबंध में पवनदीप के मैनेजर ने इसे निजी मामला बताकर कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।

    तीन मई की रात उत्तराखंड के चंपावत निवासी गायक पवनदीप राजन लग्जरी कार से दिल्ली जा रहे थे। कार में उनके साथ दोस्त अजय मेहरा व राहुल थे। हाईवे पर गजरौला में रात लगभग ढाई बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई थी।

    कार को अजय मेहरा चला रहे थे। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस मामले में पवनदीप के स्वजन ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी। हादसे के अगले ही दिन ही स्वजन उनकी क्षतिग्रस्त कार ले गए थे।

    अब हादसे को एक माह 10 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज न कराना क्षतिग्रस्त हुई लग्जरी कार के बीमा क्लेम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह कार पवनदीप की मां सरोज के नाम पंजीकृत है। नियमानुसार किसी भी हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन का बीमा क्लेम लेने के लिए थाने की रिपोर्ट की जरूरत होती है। लेकिन, पवनदीप प्रकरण में ऐसा नहीं हुआ।

    चर्चा है कि क्या पवनदीप की कार का बीमा नहीं था? क्या कोई ऐसी बात है जिसे छिपाया जा रहा है? क्या हादसे के बाद किसी ने पवनदीप के परिवार को पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए डरा दिया था? अब इन सवालों को लेकर दबी जुबान में कई अधिकारी चर्चा कर रहे हैं।

    सवाल यह है कि क्या इतनी महंगी कार का बीमा नहीं था। इस संबंध में पवनदीप राजन का पक्ष जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया तो दैनिक जागरण की बात उनके मैनेजर से हुई। मैनेजर ने नाम न बताते हुए स्पष्ट कहा कि यह हमारा निजी मामला है। इस संबंध में कुछ नहीं बता सकते।

    जांच समिति ने सीएमओ को भेजा रिमांडर

    पवनदीप कार हादसे की जांच के लिए डीएम निधि गुप्ता वत्स द्वारा गठित की गई समिति ने जवाब न देने पर सीएमओ को रिमाइंडर भेजा है। दरअसल हादसे के बाद सरकारी एंबुलेंस 108 व 1033 के उपलब्ध न होने पर डीएम ने डिप्टी कलक्टर मसीहा नजम की अध्यक्षता में पांच सदस्य समिति गठित की थी।

    समिति ने एनएचआइए व सीएमओ को नोटिस भेज कर जवाब मांगा था। चूंकि अब शुक्रवार को फिर से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होनी है तथा इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

    डिप्टी कलक्टर ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सीएमओ अमरोहा को जवाब देने के लिए रिमाइंडर भेजा है। शीघ्र ही जांच पूरी कर ली जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सिंगर पवनदीप राजन हादसे में डीएम ने बैठाई जांच, आखिर कहां थीं हाईवे पर तैनात सरकारी एंबुलेंस?

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत