Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में हुए सड़क हादसे में लखीमपुर खीरी के तहेरे-चचेरे भाइयों की मौत, गुरुग्राम में बाइक राइडर का करते थे काम 

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 10:55 PM (IST)

    गजरौला हाईवे पर बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से लखीमपुर खीरी निवासी बाइक सवार चचेरे दो भाइयों की मौत हो गई। हादसा कस्बे में पुराने आईसीआई ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। गजरौला हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से लखीमपुर खीरी निवासी बाइक सवार तहेरे चचेरे दो भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार देर शाम कस्बा में हाईवे पर पुराने आइसीआइसीआइ बैंक भवन के सामने हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद लखीमपुर खीरी के थाना धीरा क्षेत्र के गांव सोना खुर्द निवासी दीपक पुत्र राम निवास व नितिन पुत्र मंगेश तहेरे चचेरे भाई थे। दोनों गुरुग्राम में रहकर एक कंपनी में बाइक राइडर का काम करते थे। बुधवार को दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    दोनों हेलमेट भी लगाए थे। शव के हालात देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद उनके शव पर कई वाहन उतरे हैं। हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

    सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तथा मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड के द्वारा इनकी पहचान हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी स्वजन को दी। दोनों के शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है।