Amroha News: थाने के नजदीक दुकान में चोरी, दो लाख का माल गायब; शटर काटकर घुसे चोर सीसीटीवी में कैद
Amroha News गजरौला में थाने के नजदीक एक स्टेशनरी और जनरल स्टोर के गोदाम में चोरी हुई। चोर शटर तोड़कर 55 हजार रुपये की नकदी और दो लाख का माल ले गए। घटना के बाद व्यापारियों में गुस्सा है। पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है और चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गजरौला। थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्टेशनरी एवं जनरल स्टोर के गोदाम को चोरों ने निशाना बनाते हुए 55 हजार की नगदी सहित दो लाख रुपये का माल साफ कर दिया। इस घटना से शहर के व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो गया। मामले के तहरीर थाना पुलिस को दे दी गई है।
मुहल्ला विजयनगर के रहने वाले विमल गुप्ता की मंडी धनौरा मार्ग पर थाने से चंद कदमों की दूरी पर गुप्ता स्टेशनरी एवं जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। शुक्रवार की रात को रोजाना की तरह दुकान बंद की थी।
सुबह पहुंचे तो देखा शटर टूटा था
शनिवार की सुबह जब दुकान स्वामी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दुकान के गोदाम में जाने वाला शटर टूटा हुआ था। इससे होश उड़ गए उन्होंने अंदर गोदाम में जाकर देखा तो सिगरेट आदि की पेटियां गायब थी। गल्ले में रखी 55 हजार की नकदी भी नहीं थी। घटना की जानकारी मिलने पर शहर के व्यापारी जुट गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खास बात है कि थाने के पास हुई चोरी की घटना से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। चोर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः School Closed: यूपी के इस जिले में 3 दिन बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल, डीएम ने किया छुट्टी का एलान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।