Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरैया में लाइव सुसाइड, वीडियो काल पर था प्रेमी, शादीशुदा प्रेमिका ने फंदा लगा दे दी जान

    By rajesh kashyap Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:44 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो काल पर आत्महत्या कर ली। घटना ऐरवाकटरा क्षेत्र के एक गांव में हुई। महिला का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के पति ने बताया कि वह अक्सर दिल्ली में रहने वाले एक युवक से बात करती थी।

    Hero Image
    मजरा गोपियापुर की महिला रोशनी का फाइल फोटो। स्वजन

    संवाद सूत्र जागरण, ऐरवाकटरा(औरैया)। औरैया में लाइव सुसाइड सामने आया है। प्रेमी के सामने वीडियो काल पर शादीशुदा प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। बच्चों के रोने पर मामले का पता चला। जब युवक को फोन किया गया तो उसका स्विच आफ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत बरौना कलां के मजरा गोपियापुर मेंं सोमवार रात्रि अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ सो रही 30 वर्षीय महिला रोशनी पत्नी श्याम सुंदर ने दुपट्टे से कमरे में लगे कड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने पास में झोपड़ी में लेटे उसके सास ससुर को बुलाया। स्वजन व ग्रामीणों ने महिला को नीचे उतारा। जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्वजन ने महिला की मौत की सूचना उसके पति व पुलिस को दी।

    सूचना पर मंगलवार सुबह पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना स्थल पर मिले मोबाइल में महिला द्वारा किसी युवक से चल रही वीडियो काल पर बात भी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को बताई गई।

    गांव गोपियापुर निवासी कन्हैया लाल शाक्य ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह वह सोमवार शाम करीब आठ बजे अपनी पत्नी शारदा देवी के साथ घर क़े पास बनी फूस की झोपड़ी में लेटने के लिए चला गया था। जबकि उसकी पुत्रबधू रोशनी व नाती शिवा घर के अंदर लेटे थे। उसका बेटा रात्रि करीब 10 बजे शोरगुल सुनकर वह झोपड़ी से निकलकर घर में गए तो देखा तो पुत्रवधू कमरे के कुंडे के सहारे फंदे से लटकी हुई थी। जिसे ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा गया और बेटे श्यामसुंदर को फोन पर सूचना दी।

    वहीं ग्रामीणों ने रोशनी के शव के समीप पड़े उसके मोबाइल को देखा। तो घटना के दौरान एक अज्ञात युवक के साथ वीडियो काल मिली। जिस पर ग्रामीणों ने उस युवक से संपर्क करना चाहा तो फोन बंद बता रहा था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी।

    महिला के पति ने फोन पर बातचीत में बताया कि उसकी पत्नी अक्सर किसी दिल्ली में रहने वाले युवक से बात करती थी। थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।