Auraiya SDM: औरेया एसडीएम का जेब में लिफाफा रखते वीडियो हुआ वायरल, DM ने तुरंत कर दी कार्रवाई
औरैया के एसडीएम कार्यालय में एक व्यक्ति द्वारा रैक में लिफाफा रखने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और एसडीएम को पद से हटा दिया है। वीडियो में एक व्यक्ति रैक में लिफाफा रखता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, औरैया। सदर एसडीएम राकेश कुमार के तहसील स्थित कार्यालय में मेज की रैक में एक व्यक्ति के द्वारा लिफाफा रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया है। साथ ही एडीएम वित्त एवं राजस्व को जांच के निर्देश दिए है। जांच पूरी होने तक एसडीएम का सदर तहसील से हटाकर कलेक्ट्रेट में तैनात किया गया है। इस संबंध में एसडीएम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस संबंध में बोलने से इनकार कर दिया।
एसडीएम राकेश कुमार के तहसील स्थित कार्यालय का वीडियो मंगलवार सुबह प्रचलित हो रहा है। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए। जब व्यक्ति उठकर जाता है। तो दूसरा व्यक्ति एक लिफाफा उनकी रैक में रख देता है। इसके बाद वह हाथ जोड़कर चला जाता है। इस दौरान एसडीएम सदर अपना मोबाइल चलते नजर आते है। इसके बाद एक और वीडियो आता है। जिसमें वह मौजूद कर्मचारी से कुछ कहते है। बाद में रैक से कुछ निकालकर चले जाते है।
वायरल वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है। वीडियो प्रचलित होने के बाद प्रशासन सकते में आ गया। डीएम डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व अविनाश चंद्र को जांच के निर्देश दे दिए है। एडीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एसडीएम सदर राकेश कुमार को हटा दिया गया है। उनको डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट पद पर तैनात किया गया है। कलेक्ट्रेट में तैनात डिप्टी कलेक्टर व एसडीएम न्यायिक अजय आनंद शर्मा को एसडीएम औरैया नियुक्त किया गया है। जांच पूरी होने के बाद डीएम को सौंप दी जाएगी।
वीडियो वायरल करने में कर्मचारी का हो सकता हाथ
सदर कोतवाली में लगे सीसी कैमरों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे है। आखिर एसडीएम की कार्यालय की सीसी फुटेज कैसे प्रचलित हो गई। प्रचलित करने में तहसील के कर्मचारियों का हाथ हो सकता है। क्योंकि आम आदमी
लिफाफा रखने वाला कर्मचारी बताया जा रहा, साधी चुप्पी
एसडीएम के मेज पर जो व्यक्ति लिफाफा रख रहा है। उस व्यक्ति की मंडी सचिव होने की चर्चा रही है। बताया जा रहा है कि अब सेवानिवृत भी हो चुका है। अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे है। हालांकि अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है और चुप्पी साध ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।