Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auraiya News: जंपर जोड़ते समय करंट की चपेट में आया लाइनमैन, मौत; परिजनों ने किया हंगामा, मुआवजे की मांग

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:18 PM (IST)

    दिबियापुर में लाइनमैन प्रदीप कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया और हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने जांच और आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए।

    Hero Image
    घटनास्थल पर जांच करतीं पुलिस और मौजूद ग्रामीण। ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, औरेया। असेनी पावर हाउस में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन नौगांव फीडर में हाइटेंशन लाइन पर रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे जंपर जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गया। जिससे पोल से गिरने से उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन खोजते हुए शाम करीब साढ़े पांच बजे स्वजन गांव अमौआहार पहुंचे। वहां पर उसकी बाइक खड़ी हुई थी और शव वहीं पड़ा था। स्वजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्वजन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इन्कार कर दिया और मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित हो गए।

    बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही सीओ सदर और एसडीएम मौके पर पहुंचे। जिसके बिजली विभाग के अधिकारी करीब साढ़े आठ बजे पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिया। साथ ही आर्थिक सहायता का भी भरोसा दिया। जिसके बाद करीब रात 8.50 पर लाइनमैन का शव उठा।

    थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी 31 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र पन्ना लाल रविवार की दोपहर नौ गांव फीडर में हाइटेंशन लाइन में फाल्ट आने पर शटडाउन लेकर जंपर जोड़ने बाइक दोपहर करीब 12.30 बजे गया था। गांव अमौआहार में जंपर जोड़ते समय बिजली की लाइन में करंट आ गया। जिससे वह चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।

    इधर स्वजन ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद स्वजन चिंतित हो गए और खोजबीन शुरू किया। खोजते-खोजते गांव अमौआहार पहुंचे। वहां पर बाइक खड़ी थी और शव नीचे पड़ा हुआ था। स्वजन ने पुलिस को को सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा। लेकिन स्वजन ने इन्कार कर दिया। इसके बाद स्वजन आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती देख कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

    साथ ही एसडीएम सदर राकेश कुमार और सीओ सदर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और स्वजन से बात की। लेकिन स्वजन बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने के लिए अड़ गए। साथ ही आर्थिक सहायता की मांग की।

    इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी रात 8:30 बजे पहुंचे। जिसके बाद स्वजन से बात की और मामले की जांच का भरोसा दिया। साथ ही आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया। बातचीत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रात 8.50 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    ग्राम प्रधान मुकेश बाबू राजपूत ने बताया मृतक का बड़ा भाई अरुण संविदा पर लाइनमैन है। जबकि पत्नी मंजू और दो बेटियां हैं। जबकि पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।

    एसडीओ संतोष कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।