Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:54 PM (IST)
बेला थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में गणित का सवाल हल न करने पर प्रधानाध्यापक ने कक्षा चार की छात्रा को बेरहमी से पीटा। छात्रा के दादा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। बीएसए को भी रिपोर्ट भेजी गई है मामले की जांच जारी है।
मा जागरण संवाददाता, बेला । थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय हृदय मौजा पिपरौली शिव में मंगलवार को गणित का सवाल हल न करने पर प्रधानाध्यापक ने कक्षा चार की छात्रा को बेरहमी से पीटा। छात्रा के बाबा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहीं कार्रवाई के लिए बीएसए को भी रिपोर्ट भेजी गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुरेश चंद्र पुत्र स्व. सिपाही लाल निवासी पुरवा हृदय मौजा पिपरौली शिव थाना बेला ने बताया कि उनकी पौत्री नेहा पुत्री ओकार शर्मा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ती है। सोमवार सुबह जब वह स्कूल पहुंची। प्रार्थना होने के बाद वह अपनी कक्षा में गई। तभी प्रधानाध्यापक लालाराम पढ़ाने पहुंचे। उन्होंने बच्चों को गणित का सवाल हल करने के लिए दिया। लेकिन नेहा सवाल हल नहीं कर सकी।
प्रधानाध्यापक ने जब कापी देखी, तो वह अपना आपा खो बैठे। गुस्से में छात्रा को पकड़कर डंडे से बेरहमी से पीटने लगे। दर्द से छात्रा चीख उठी। उसने काफी छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं बच निकल पाई। वह रो-रोकर बार-बार छोड़ने के लिए कहती रही।
उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य सभी बच्चों को पीटते हैं। उनकी पौत्री को वह पहले भी पीट चुके हैं। यह सारी बातें पौत्री ने घर आकर बताई हैं। उन्होंने बताया कि छात्रा काफी डरी हुई है।
सीओ पी पुनीत मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहीं मामले में बीएसए को भी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।