Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरैया में बरामदे में खून से लथपथ किशोरी का मिला शव, दुष्कर्म की आशंका

    By Shashank Singh Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक गांव में एक किशोरी का शव खून से लथपथ बरामद हुआ। घटना बिधूना थाना क्षेत्र की है जहां किशोरी का शव बरामदे में चारपाई पर मिला। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    Hero Image
    बिधूना थाना क्षेत्र में किशोरी का शव मिला।

    जागरण संवाददाता, औरैया। बिधूना थाना क्षेत्र एक गांव में किशोरी का शव खून से लतपथ सुबह करीब आठ बजे बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा पहुंचे और स्वजन से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के समय पिता घर के पीछे स्थित टिनशेड में लेटा था। जबकि मां और दो बहने नोएडा में नौकरी कर रहे भाई के यहां गई थी। किशोरी के गर्दन में चोट के निशान और खून से सनी चादर मिली जिससे दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।