Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंति‍म संस्‍कार से ठीक पहले मह‍िला के शरीर में द‍िखी ऐसी चीज, च‍िता से हटा ल‍िया गया शव; फ‍िर...

    औरैया के पुरवा बखरिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। ससुराल वालों ने हार्ट अटैक से मौत की सूचना दी लेकिन मायके वालों ने शरीर पर चोट के निशान देखकर हत्या का आरोप लगाया। अंतिम संस्कार के दौरान विवाद होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    By rajesh kashyap Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:34 PM (IST)
    Hero Image
    मह‍िला का अंतिम संस्कार रोक पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव।

    जागरण संवाददाता, औरैया। कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरवा बखरिया में संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता की मौत हो गई। ससुरालीजनों ने मायके पक्ष के लोगों को हार्ट अटैक से मौत की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान महिला के शरीर पर चोट के निशान देखे। जिसके बाद श्मशान में ही दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। मायके पक्ष के लोगों ने शव को चिता से हटा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार रोक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मायके पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने कोतवाली आकर महिला की हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला इटावा के लवेदी थाना के ग्राम हिम्मतपुर निवासी हाकिम सिंह बताया कि उस़़की 30 वर्षीय बहन प्रीति पुत्री स्वर्गीय मदन सिंह का विवाह वर्ष 2013 में कपिल कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम पुरवा बखरिया से हुआ था। शादी में एक लाख रुपये नकद व दहेज का सभी सामान भी दिया था। लेकिन उसका पति बाइक और सोने की चेन की लगातार मांग करता रहा। और उसे प्रताड़ित कराता था। उसने बताया कि वह नोयड़ा में प्राइवेट नौकरी करता है। बहन भी उसके साथ वहीं पर रहती थी।

    बताया कि सोमवार रात करीब ढाई बजे कपिल ने फोन पर बताया कि उसकी बहन को हार्ट अटैक आया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। वह लोग गांव आ रहे हैं। जब वह लोग गांव पहुंचे। उसकी बहन का शव अंधेरे कमरे में रखा था। उन्हें शव देखने नहीं दिया जा रहा था। मंगलवार को जब महिला के शव अंतिम संस्कार के लिए गांव के श्मशान घाट पर लेकर पहुंचे। तब उन लोगों ने महिला की गर्दन पर रस्सी के निशान देखे। उसने बताया कि चोट के बारे में पूछने पर पति व उसने स्वजन उन्हें धमकाने लगे और शव दिखाने से मना करने लगे। जिसके बाद उन लोगों ने शव को चिता से हटा लिया। साथ ही डायल 112 पुलिस को सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार रोक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष के लोगों ने सदर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रीति को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। महिला के 10 वर्ष की बेटी लक्ष्मी व छह वर्ष का बेटा हर्षित है। सदर कोतवाल राजकुमार ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

    यह भी पढ़ें- Auraiya SDM: औरेया एसडीएम का जेब में ल‍िफाफा रखते वीड‍ियो हुआ वायरल, DM ने तुरंत कर दी कार्रवाई