Avadh University: छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये छात्र रह सकते हैं वंचित
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने छात्रवृत्ति के लिए मास्टर डाटा लॉक कर दिया है। सत्र 2025-26 हेतु ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदनकर्ताओं को प्रिंट आउट और आवश्यक दस्तावेज विभाग में जमा करने होंगे। 75% से कम उपस्थिति वाले छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रहेंगे। 22 दिसंबर तक आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय ने छात्रवृत्ति से संबंधित मास्टर डाटा लॉक कर दिया है। सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है। अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
इस तिथि तक सभी आवेदनकर्ताओं को आवेदन का प्रिंट आउट संबंधित साक्ष्य, अभिलेखों व संलग्नकों के साथ संबंधित विषय के विभाग में जमा करना होगा। फार्मों की पहली जांच विभागों में होगी। यह जानकारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने दी।
उन्होंने बताया कि आवेदनपत्रों की जांच के बाद उसके मुख्यपृष्ठ पर छात्र या छात्रा का या उसके अभिभावक का मोबाइल नंबर, उपस्थिति का ब्योरा, जांचकर्ता का हस्ताक्षर, नाम एवं मुहर अंकित होने के बाद ही विभागाध्यक्ष, निदेशक या समन्वयक फॉर्म को अग्रसारित करेंगे।
आवेदनपत्र पर विभागाध्यक्ष विद्यार्थियों की उपस्थिति अंकित करेंगे। यदि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति है तो अभ्यर्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहेंगे। इसके बाद डीएसडब्लू कार्यालय में आवेदन पत्रों का परीक्षण होगा।
प्रो. पाठक ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। 22 दिसंबर तक विवि स्तर पर आवेदन फार्मों का सत्यापन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।