Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्ण जन्माष्टमी पर रामनगरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, परिवार संग रामलला के दर्शन-पूजन किए

    अयोध्या में कृष्ण जन्माष्टमी पर रामनगरी उत्सव में डूबी रही। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परिवार संग रामलला का दर्शन किया। उन्होंने सरयू का अवलोकन किया और राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया और छप्पन भोग अर्पित किया गया। कनक भवन दशरथ महल समेत कई मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    कृष्ण जन्माष्टमी पर रामनगरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। कृष्ण जन्माष्टमी पर रामनगरी भी उत्सव में डूबी रहती है और इस दृष्टि से अयोध्या शनिवार को आस्था के केंद्र में थी। श्रद्धालुओं में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल हुई, उनके साथ परिवार के सदस्य भी रहे। वह हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावन सलिला सरयू तथा अयोध्या के महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन करते हुए राज्यपाल और उनके परिवारजन सांस्कृतिक गौरव का प्रतिमान गढ़ रहे राम मंदिर पहुंचे। राज्यपाल और उनके साथ के लोगों ने मंदिर के भव्य गर्भगृह में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन किया।

    कृष्ण जन्माष्टमी के चलते शनिवार को रामनगरी में कहीं श्रद्धालु थे और राज्यपाल के आगमन से जुड़ी व्यवस्था से उन्हें दबाव का सामना करना पड़ा। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शनिवार को रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया । विशेष उत्सव के अनुरूप रामलला को दोपहर में छप्पन भोग प्रस्तुत किया गया।

    मध्य रात्रि कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी में रामनगरी निमग्न होती है। कनक भवन दशरथ महल मणिराम दास जी की छावनी राम वल्लभाकुंज आदि सहित नगरी के हजारों मंदिर इस भक्ति पूर्ण गायन विशेष भोग तथा आस्था के अन्य आयामों के माध्यम से कृष्ण जन्मोत्सव की छटा बिखेर रहे थे।