Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya: अयोध्या की पुलिस टीम पर सुल्तानपुर में हमला, दबंगों ने पिस्टल और मोबाइल भी छीना

    By Praveen Tiwari Edited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Thu, 20 Nov 2025 05:51 PM (IST)

    Sultanpur Crime News: पुलिस को गुरुवार सुबह दस बजे सूचना मिली कि आरोपी आदर्श सिंह घर पर मौजूद है। सूचना पाकर उपनिरीक्षक आकिल हुसैन, भानु प्रताप शाही व सिपाही उमेश गौतम मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने आरोपी आदर्श को दबोच लिया और घर से बाहर निकले। 

    Hero Image

    सुल्तानपुर में अयोध्या की पुलिस टीम पर हमले के बाद पहुंची फोर्स

    संवाद सूत्र, जागरण, अयोध्या : सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना डोभियारा के पूरे लाला में जानलेवा हमले के आरोपी को पकड़ने गई कुमारगंज पुलिस टीम पर आरोपी और स्वजनों ने हमला कर दिया। इन लोगों ने पुलिस टीम से पिस्टल और मोबाइल छीन लिया। छीनी गई पिस्टल को खोजा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमारगंज निवासी राहुल मिश्र पर 14 नवंबर को डोभियारा गांव के सुभाष मिश्र व आदर्श सिंह ने बाजार में गोली चलाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया। हमलावर के घर में होने की सूचना पर गिरफ्तारी के लिए गये दारोगा आकिल हुसैन की पिस्टल व मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने हलियापुर थाने में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    पुलिस को गुरुवार सुबह दस बजे सूचना मिली कि आरोपी आदर्श सिंह घर पर मौजूद है। सूचना पाकर उपनिरीक्षक आकिल हुसैन, भानु प्रताप शाही व सिपाही उमेश गौतम मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने आरोपी आदर्श को दबोच लिया और घर से बाहर निकले। इसी दौरान आदर्श के घर की महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और लाठी के साथ ईंट व पत्थर फेंके गए।

    आरोप है कि एसआई आकिल हुसैन को महिलाएं घर में खींच रही थीं तो साथी दारोगा भानु प्रताप शाही उनको बचाने पहुंचे। इस दौरान उन पर भी हमला किया गया। उप निरीक्षक में शाही की तहरीर पर हलियापुर थाने में नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमे में वांछित आरोपी आदर्श सिंह को पकड़ने पुलिस टीम गई थी जहां उस पर हमला हुआ।