Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ नीचे-पैर ऊपर... किस VIDEO को देख नाराज हो गए अयोध्या के विधायक? नगर आयुक्त को दिए तुरंत एक्शन के निर्देश

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 05:23 PM (IST)

    अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पटरी दुकानदारों को अजीब सजा देते दिख रहे हैं। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और नगर आयुक्त से तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता के सेवक होने के नाते, उन्हें डराना या अपमानित करना गलत है। उन्होंने चेतावनी दी कि मर्यादा लांघने पर कठोर कार्रवाई होगी।

    Hero Image

    किस VIDEO को देख नाराज हो गए अयोध्या के विधायक? नगर आयुक्त को दिए तुरंत एक्शन के निर्देश


    जागरण संवाददाता, अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के प्रवर्तन दल का एक वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रवर्तन दल के तीन सदस्य पटरी दुकानदारों को दीवार के सहारे हाथ नीचे और पैर ऊपर करने की सजा देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो का दृश्य देख लोग हैरान हैं। यह खूब चर्चा में है। इसे पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने नगर निगम के नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार से कड़ी आपत्ति जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने कड़ी निंदा की। साथ ही सख्त रुख अपनाया। नगर आयुक्त से तत्काल सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं अयोध्या की मर्यादा के अनुरूप नही हैं। प्रर्वतन दल के सदस्यों को यह समझना चाहिए कि वे जनता की सेवा के लिए है, न कि भय और अपमान करने के लिए।

    कहा छोटे दुकानदार शहर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, उनका किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि योगी राज में सभी को समान रूप से जीवनयापन का अधिकार है। कहा कि यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी मर्यादा की सीमा लांघी तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।