Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ram Mandir Ayodhya : सावन में अयोध्या के राम मंदिर में बढ़े दर्शनार्थी, कड़े सुरक्षा घेरे में रामजन्मभूमि परिसर

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:38 PM (IST)

    Ayodhya Ram Mandir in Sawan रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों व वाच टावरों से निगरानी बढ़ाई गई तो सादे ड्रेस में अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारी भ्रमणशील रह कर सुरक्षा पर नजर बनाए हुए हैं। सघन चेकिंग के बाद ही दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।

    Hero Image
    राम मंदिर में बढ़े दर्शनार्थी, कड़े सुरक्षा घेरे में रामजन्मभूमि परिसर

    जागरण संवाददाता, अयोध्या : रामनगरी में सावन झूला मेले की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन प्रारंभ हो गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले भक्त मेले का आनंद तो ले ही रहे हैं, राम मंदिर में पहुंच कर आराध्य का दर्शन भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शनार्थियों की संख्या में रविवार को अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी गई। इसके दृ़ष्टिगत रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों व वाच टावरों से निगरानी बढ़ाई गई तो सादे ड्रेस में अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारी भ्रमणशील रह कर सुरक्षा पर नजर बनाए हुए हैं। सघन चेकिंग के बाद ही दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।

    अयोध्याधाम के विभिन्न मंदिरों व मणिपर्वत पर भले झूलनोत्सव प्रारंभ हो गया, पर राम मंदिर परिसर में आराध्य का झूला विहार 29 जुलाई को सावन शुक्ल पंचमी तिथि से शुरू होगा। मंदिर में एक ओर इसकी तैयारी की जा रही तो वहीं श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए दर्शन व सुरक्षा व्यवस्था को समृद्ध किया जा रहा है, जिससे आगामी दिनों में अधिक संख्या बढ़ने पर अव्यवस्था न फैले।

    बाहर से आए हुए भक्तों को आसानी से रामलला व राम दरबार का दर्शन सुलभ हो सके, इसके लिए आवश्यकतानुसार लेन बढ़ाई जाएगी। हालांकि अभी इसकी योजना नहीं है। श्रद्धालुओं को रामजन्मभूमि पथ से प्रवेश देकर अंगद टीला की ओर बने निकास द्वार से वापस किया जा रहा है। यहीं उन्हें भोजन प्रसाद वितरित किया जा रहा है।

    उधर, सावन मेले को लेकर रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को समृद्ध कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड के जवान भ्रमणशील रहकर नियमित जांच कर रहे तो आतंकवाद निरोधक दस्ते के कमांडो व सीआरपीएफ का विशेष दस्ता भी निगरानी बनाए रखे है। लगभग साढ़े आठ सौ सीसी कैमरों व 24 वाच टावरों, अत्याधुनिक दूरबीन, एंटी ड्रोन कैमरा सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों से परिसर की निगरानी की जा रही है।

    प्रवेश द्वार पर चेकिंग बढ़ाई गई है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के अलावा तीन मजिस्ट्रेट, सात क्षेत्राधिकारी, दस इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, एलआइयू व अन्य एजेंसियों के जवान तैनात हैं। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि रविवार को लगभग एक लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने दर्शन किया है। आगामी कुछ दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। जरूरत के अनुसार बाद में लेन या निकास द्वार में परिवर्तन किया जाएगा। अधिकारियों को भ्रमणशील रहकर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। सघन जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।