अयोध्या के त्रिवेणी सदन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां; बढ़ती जा रहीं लपटे
रामपथ पर स्थित त्रिवेणी सदन में भीषण आग लग गई। कोतवाली नगर के अमानीगंज स्थित त्रिवेणी सदन में डोरमेट्री दुकान और मल्टीलेवल पार्किंग में आग लगी है। फाय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामपथ पर स्थित त्रिवेणी सदन में भीषण आग लग गई। कोतवाली नगर के अमानीगंज स्थित त्रिवेणी सदन में डोरमेट्री दुकान और मल्टीलेवल पार्किंग में आग लगी है। फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंच चुका है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आग बढ़ती जा रही है। आग के भीषण रूप लेने की एक वजह पछुवा हवा भी है। फिलहाल एसी के वायर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
.jpeg)
विकास प्राधिकरण के सचिव सतेंद्र सिंह ने कहा कि सभी बायलाज के साथ बिल्डिंग बनाई गई थी। सभी विभागों से एनओसी ली गई थी। अग्निशमन विभाग से भी एनओसी ली गई थी। सुखसागर संस्था को संचालन के लिए जिम्मेदारी दी गई थी। अगर सुखसागर संस्था की लापरवाही पाई जाएगी तो कार्रवाई होगी।




इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।