Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir News: मॉरीशस के प्रधानमंत्री करेंगे रामलला का दर्शन, नौ सितंबर से शुरू होगी आठ दिवसीय भारत यात्रा

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:17 AM (IST)

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम 12 सितंबर को अयोध्या में रामलला और रामदरबार के दर्शन करेंगे। नौ सितंबर से भारत यात्रा पर आ रहे रामगुलाम राम मंदिर की भव्यता का अवलोकन भी करेंगे। उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का यह दूसरा अयोध्या दौरा है।

    Hero Image
    Ram Mandir News: मॉरीशस के प्रधानमंत्री करेंगे रामलला का दर्शन, नौ सितंबर से शुरू होगी आठ दिवसीय भारत यात्रा

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम आगामी 12 सितंबर को अयोध्या आयेंगे और राम मंदिर जाकर रामलला व रामदरबार का दर्शन करेंगे। 

    साथ ही मंदिर की भव्यता व दिव्यता का भी अवलोकन कर सकते हैं। वह नौ सितंबर से आठ दिनों की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं।अयोध्या के लिए यह दौरा खास महत्व रखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत वर्ष 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरा अवसर होगा, जब कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष यहां दर्शन करने आ रहा है। इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे बीते पांच सितंबर को रामलला के दर्शन कर चुके हैं। 

    महत्वपूर्ण बात यह है कि एक ही महीने के भीतर दो शीर्ष नेताओं का रामनगरी पहुंचना अयोध्या की बढ़ती वैश्विक पहचान को माना जा रहा है।