Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में PM के आगमन को लेकर अधिकारी अलर्ट, 48 घंटे में तैयार हो गई फोरलेन सड़क

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 03:55 PM (IST)

    अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संभावित आगमन को लेकर अधिकारी अलर्ट पर हैं। प्रशासन ने 48 घंटे में फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा किया है ताकि मंदिर तक सुगम आवागमन हो सके। अधिकारी प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए तत्पर हैं।

    Hero Image

    पीएम मोदी के आगमन से पहले तैयार हुई फोरलेन सड़क।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम से सरकारी विभागों की तेजी देखने लायक है। राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में आने का कार्यक्रम तय हुआ तो रातोंरात सड़कों की सूरत बदलने लगी है। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री को ध्वजारोहण के लिए आना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48 घंटे में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने राजर्षि मेडिकल कॉलेज के मार्ग को फोरलेन में लगभग तैयार कर दिया। यह गंजा गांव वाला मार्ग है। इसी के पास से एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल को जाने का रास्ता प्रस्तावित है। दूसरा टर्मिनल अभी निर्माणाधीन है।

    इस बीच अयोध्याधाम बस स्टेशन के सामने का अयोध्या-गोरखपुर ओवरब्रिज भी तैयार हो गया है। इससे पहले हलकारा पुरवा की रेल क्रासिंग पर बना ओवरब्रिज भी सेतु निगम ने तैयार कर दिया है। वैसे प्रधानमंत्री के स्तर से किसी भी परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण की जानकारी अधिकारी नहीं देते।

    प्रयागराज हाईवे के किनारे डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बाहर की सूरत भी बदलने के नगर निगम के घेराबंदी करने से अंदर का गंदा पानी नहीं दिखेगा। सड़क के डिवाइडर को भी रंगरोगन किया जा रहा है।

    सआदतगंज-अयोध्या बाईपास से बीच में लगे पौधों की लंबे समय बाद घास की सफाई कराने के लिए मजदूर लगे हैं। ऐसे ही रामनगरी को जाने वाली सड़कों को भी सजा संवारा जा रहा है। खराब लाइटों को बदला जा रहा है। धूप से बचने के लिए दो जर्मन हैंगर एयरपोर्ट के पास लगे हैं।

    एक एयरपोर्ट गेट से निकलते ही तो दूसरा प्रयागराज हाईवे जाने के मोड़ के पास है। तीसरा प्रयागराज हाईवे पर पहुंचने पर है। लता मंगेश्कर चौराहा से राम मंदिर वाले रास्ते, धर्म पथ आदि के डिवाइडर की पेंटिंग में मजदूर लगे हैं।

    वैसे सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री को अयोध्या नहीं जाना है। विकल्प के तौर पर सड़क मार्ग की भी बेरीकेडिंग एयरपोर्ट से प्रयागराज हाईवे के अलावा उदया चौराहा से टेढ़ी बाजार तक हो गई है।